ETV Bharat / state

भाजपा प्रवक्ता की बेटी को आशीर्वाद देने घर पहुंचे उपमुख्यमंत्री, सपा ने की अभद्र टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी की बेटी के विवाह के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसकी फोटो केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला भी थे. फोटो में प्रकरण को समझे बिना समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अकाउंट से रिट्वीट कर अभद्र टिप्पणी की गई है.

म
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:44 AM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी की बेटी के विवाह के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसकी फोटो केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला भी थे. फोटो में प्रकरण को समझे बिना समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अकाउंट से रिट्वीट कर अभद्र टिप्पणी की गई है. समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने सपा को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि लगातार अभद्रता समाजवादी पार्टी कर रही है. दूसरी ओर सपा की ओर से जवाब दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को उसकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के वेरीफाइड अकाउंट से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं को निशाने पर लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रवक्ताओं को दलाल, भ्रष्ट, चमचा और चाटुकार जैसे शब्दों से नवाजा जा रहा है. जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिया भी जा रहा है. एक दूसरे को जवाब देने के क्रम में भाषा की मर्यादा लगातार टूट रही है. जिसे इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर अनेक आपत्तिजनक ट्वीट (offensive tweet) भी हो चुके हैं.


ताजा मामले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी (Bharatiya Janata Party state spokesperson Alok Awasthi) की बेटी की शादी के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) उनके आवास पर पहुंचे थे. जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में आलोक अवस्थी उनकी पुत्री के साथ में केशव प्रसाद मौर्य थे. जिनका स्वागत गुलदस्ते के जरिए प्रवक्ता आलोक अवस्थी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला कर रहे थे. इस फोटो को रिपीट करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से लिखा गया कि तीन ... एक साथ मंत्री की...पहुंचे. इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ऐसी संवेदनहीनता पर ध्यान देना चाहिए. बेटी की शादी के मौके पर घर आए उपमुख्यमंत्री का स्वागत करना भी क्या गलत हो गया. भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि अगर आज नेताजी मुलायम सिंह यादव जिंदा होते तो शायद वे भी बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचते.

यह भी पढ़ें : सीतापुर और हरदोई के 36 गांवों को मिलाकर होगा नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी की बेटी के विवाह के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसकी फोटो केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. केशव प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला भी थे. फोटो में प्रकरण को समझे बिना समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अकाउंट से रिट्वीट कर अभद्र टिप्पणी की गई है. समाजवादी पार्टी के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ने सपा को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि लगातार अभद्रता समाजवादी पार्टी कर रही है. दूसरी ओर सपा की ओर से जवाब दिया गया है कि भारतीय जनता पार्टी को उसकी भाषा में जवाब दिया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच करीब एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के वेरीफाइड अकाउंट से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कुछ प्रवक्ताओं को निशाने पर लेकर उन पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. प्रवक्ताओं को दलाल, भ्रष्ट, चमचा और चाटुकार जैसे शब्दों से नवाजा जा रहा है. जिसका जवाब भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिया भी जा रहा है. एक दूसरे को जवाब देने के क्रम में भाषा की मर्यादा लगातार टूट रही है. जिसे इस पूरे मामले में सोशल मीडिया पर अनेक आपत्तिजनक ट्वीट (offensive tweet) भी हो चुके हैं.


ताजा मामले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी (Bharatiya Janata Party state spokesperson Alok Awasthi) की बेटी की शादी के मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) उनके आवास पर पहुंचे थे. जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में आलोक अवस्थी उनकी पुत्री के साथ में केशव प्रसाद मौर्य थे. जिनका स्वागत गुलदस्ते के जरिए प्रवक्ता आलोक अवस्थी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला कर रहे थे. इस फोटो को रिपीट करते हुए समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से लिखा गया कि तीन ... एक साथ मंत्री की...पहुंचे. इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ऐसी संवेदनहीनता पर ध्यान देना चाहिए. बेटी की शादी के मौके पर घर आए उपमुख्यमंत्री का स्वागत करना भी क्या गलत हो गया. भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और मनीष शुक्ला ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि अगर आज नेताजी मुलायम सिंह यादव जिंदा होते तो शायद वे भी बेटी को आशीर्वाद देने पहुंचते.

यह भी पढ़ें : सीतापुर और हरदोई के 36 गांवों को मिलाकर होगा नैमिषारण्य तीर्थ विकास परिषद का गठन

Last Updated : Nov 26, 2022, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.