लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं, जहां एक ओर शहीद हेमन्त करकरे के बयान पर घिरती साध्वी ने माफी मांग ली है, वहीं अब अपने नए बयान की वजह से वह फिर से घिरती नजर आ रहीं हैं. बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए विवादित बयान पर जहां इलेक्शन कमीशन ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया है, वहीं दारुल उलूम ने भी साध्वी के बयान पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
- गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा के एक के बाद एक विवादित बयान सामने आ रहे हैं
- जिससे देश में विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है.
- इलेक्शन कमिशन की ओर से नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है.
- अब देखना यह होगा कि साध्वी पर इलेक्शन कमिशन किस तरह का एक्शन लेता है.
इलेक्शन के मौके पर ऐसे लोगों से इसी तरह के बयान की उम्मीद की जा सकती है, साध्वी प्रज्ञा और इन जैसे लोगों का सिर्फ यही मकसद है, की देश में नफरत फैलाई जाए और दहशत गर्दाना माहौल पैदा किया जाए. इस माहौल में अपना सियासी फायदा हासिल करने के लिए इस तरह के बयान इन लोगों द्वारा दिये जाते है.
मौलाना सुफियान निजामी, प्रवक्ता, दारुल उलूम फिरंगी महल