ETV Bharat / state

यह हमारा दायित्व कि हम उन बलिदानों के साथ खुद को जोड़ें :सीएम योगी - up news

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य की सरकार मजबूती से खड़ी है. हम आतंकवादियों को एकजुट होकर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अपने उन सभी जवान, जो आतंकी घटना के शिकार हुए हैं. उनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

किसान तकनीकी खेती की ओर बढ़ रहे हैं.
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:32 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में शाक, भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा पूरा देश पुलवामा आतंकी घटना को लेकर उद्वेलित है. यह हमारा दायित्व बनता है कि हम उन बलिदानों के साथ खुद को जोड़ें.

किसान तकनीकी खेती की ओर बढ़ रहे हैं.
undefined

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य की सरकार मजबूती से खड़ी है. हम आतंकवादियों को एकजुट होकर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अपने उन सभी जवान, जो आतंकी घटना के शिकार हुए हैं. उनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश और केंद्र की सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी. आतंकवाद हर बुराई की जड़ है. हमें इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार ने जो लड़ाई आरंभ की गई है, उसमें भारत अवश्य जीतेगा.

योगी ने कहा कि परंपरागत खेती करने से किसान की आय बहुत कम रहती है. वहीं जब धान और गेहूं जैसी फसलों की खेती करने वाले किसान सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करते हैं, तो उनकी आय तीन से चार गुना बढ़ जाती है. मुझे खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के किसान तकनीकी कृषि की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा बाराबंकी के एक किसान को पद्मश्री पुरस्कार मिला है. प्रदेश के किसानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर वन एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

undefined

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में शाक, भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा पूरा देश पुलवामा आतंकी घटना को लेकर उद्वेलित है. यह हमारा दायित्व बनता है कि हम उन बलिदानों के साथ खुद को जोड़ें.

किसान तकनीकी खेती की ओर बढ़ रहे हैं.
undefined

सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य की सरकार मजबूती से खड़ी है. हम आतंकवादियों को एकजुट होकर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अपने उन सभी जवान, जो आतंकी घटना के शिकार हुए हैं. उनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश और केंद्र की सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी. आतंकवाद हर बुराई की जड़ है. हमें इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार ने जो लड़ाई आरंभ की गई है, उसमें भारत अवश्य जीतेगा.

योगी ने कहा कि परंपरागत खेती करने से किसान की आय बहुत कम रहती है. वहीं जब धान और गेहूं जैसी फसलों की खेती करने वाले किसान सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करते हैं, तो उनकी आय तीन से चार गुना बढ़ जाती है. मुझे खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के किसान तकनीकी कृषि की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा बाराबंकी के एक किसान को पद्मश्री पुरस्कार मिला है. प्रदेश के किसानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर वन एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.

undefined
Intro:लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां राजभवन में शाक भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की तकनीकी कृषि पर आज हम लोग जहां खुशी मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आज पूरा देश पुलवामा आतंकी घटना को लेकर उद्वेलित है।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ आज केंद्र की सरकार और राज्य की सरकार मजबूती से खड़ी है। पूरा देश पुलवामा घटना पर उद्वेलित है और आतंकवादियों को एकजुट होकर हम जवाब देंगे। सीएम योगी ने कहा संकट की इस घड़ी में हम सब का दायित्व बनता है कि अपने उन वीर शहीदों के उस बलिदान के साथ अपने आप को जोड़ें जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए, अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते हुए अपने प्राणों की परवाह किए बगैर राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अपने उन सभी जवानों को जो आतंकी घटना के शिकार हुए हैं, उनके प्रतिक हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश की सरकार और केंद्र की सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। हम विश्वास व्यक्त करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ प्रत्येक देशवासी जुड़कर के आतंकवाद को समूल नाश करने के संकल्प के साथ जुड़ेगा कि आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं है।

आतंकवाद हर बुराई की जड़ है। अराजकता हर बुराई का जड़ है। हमें इसके खिलाफ मिलकर के लड़ना होगा। जब भी समाज आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी बुराई के खिलाफ लड़ा है, हमें जीत मिली है। आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार द्वारा जो लड़ाई आरंभ की गई है, उसमें भारत अवश्य जीतेगा और आतंकवाद को हम सदैव के लिए समाप्त करेंगे। दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।

योगी ने कहा कि परंपरागत खेती करने से किसान की आय बहुत कम रहती है। लेकिन जब धान और गेहूं जैसी फसलों की खेती करने वाले किसान सब्जियों फलों और फूलों की खेती करते हैं, तो उनकी आय तीन से चार गुना बढ़ जाती है। इसलिए किसानों को इस प्रकार की खेती में आगे आना चाहिए। मुझे खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के किसान तकनीकी कृषि की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा बाराबंकी के एक किसान को पद्मश्री पुरस्कार मिला है। प्रदेश के लिए खुशी की बात है और प्रदेश के किसानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर वन एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडेय समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। प्रयागराज में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में मौजूद रहने की वजह से राज्यपाल राम नाईक इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके।


Conclusion:रिपोर्ट-दिलीप शुक्ला, 9450663213
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.