लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजभवन में शाक, भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने दो मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा पूरा देश पुलवामा आतंकी घटना को लेकर उद्वेलित है. यह हमारा दायित्व बनता है कि हम उन बलिदानों के साथ खुद को जोड़ें.
सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य की सरकार मजबूती से खड़ी है. हम आतंकवादियों को एकजुट होकर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के अपने उन सभी जवान, जो आतंकी घटना के शिकार हुए हैं. उनके प्रति हम अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिजनों के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करता हूं. प्रदेश और केंद्र की सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी. आतंकवाद हर बुराई की जड़ है. हमें इसके खिलाफ मिलकर लड़ना होगा. आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार ने जो लड़ाई आरंभ की गई है, उसमें भारत अवश्य जीतेगा.
योगी ने कहा कि परंपरागत खेती करने से किसान की आय बहुत कम रहती है. वहीं जब धान और गेहूं जैसी फसलों की खेती करने वाले किसान सब्जियों, फलों और फूलों की खेती करते हैं, तो उनकी आय तीन से चार गुना बढ़ जाती है. मुझे खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के किसान तकनीकी कृषि की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा बाराबंकी के एक किसान को पद्मश्री पुरस्कार मिला है. प्रदेश के किसानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर वन एवं उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.