बलिया/वाराणसी: जिले के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. इससे छात्रा के हाथ के उंगली में चोट आ गई. बांसडीहरोड थानाध्यक्ष अखिलेश पांडे ने बताया कि बांसडीह रोड थाने पर एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसकी बेटी के साथ स्कूल जाते समय रास्ते में मनचले ने छेड़खानी की. इसका विरोध करने पर उसने चाकू से हमला कर दिया.
छात्रा के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया. इस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र साहनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें - मैगी पार्टी में बैड टच से सहमी छात्रा ने छोड़ा कॉलेज, तीन छात्रों पर रिपोर्ट - BAD TOUCH WITH STUDENT IN KANPUR
बनारस में ट्रेन में महिला यात्री से लूट, दो आरोपी गिरफ्तार: ट्रेन में महिला यात्री से बैग छीनने वाले दो आरोपियों को जीआरपी कैंट ने मंगलवार गिरफ्तार कर लिया. कैंट वाराणसी जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह बताया कि इनके पास से लूटे गये डायमंड और सोने के गहने बरामद किये गये है.
इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. 23 दिसम्बर 2024 को कोलकाता एक्सप्रेस के कोच B2 की 35 नंबर सीट पर महिला यात्रा कर रही थी. जब ट्रेन वाराणसी पहुंचने लगी, तो सूरज उर्फ बाबा डोम और डब्लू चौहान ने महिला यात्री का बैग छीन लिया और फरार हो गये. इनके एक अन्य साथी की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें - शिक्षक ने आठवीं की छात्रा से की छेड़खानी, अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए, किशोरी ने छोड़ा स्कूल, FIR दर्ज - छात्रा से छेड़खानी