लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिले/शहर की इकाइयां भंग किये जाने के बाद उसका नये सिरे से गठन करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय एवं पूर्वांचल जोन के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल उपस्थिति थे.
बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय ने कहा कि आज देश में जिस तरह नफरत और विघटन के हालात भाजपा सरकार में बन गये हैं, उनसे हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी एवं आदरणीय श्रीमती प्रियंका गांधी लगातार संघर्ष कर रहे हैं. यह हमारा नैतिक दायित्व है कि हम उस लड़ाई को जमीन पर उतार कर मजबूती से लडे़. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जन मजबूती से भाजपा के कुशासन के खिलाफ लड़ रहे हैं. वक्त आ गया है कि हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करें.
बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन में अजय राय ने कहा कि इन 6 दिनों में संगठन सृजन के लिए मैराथन बैठकों का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के जनपदों से आए जमीनी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर एक ऐसे मजबूत संगठन का निर्माण किया जायेगा जो इस भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई को अंतिम वक्त तक ले जायेगा. राय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि एक सशक्त संगठन निर्माण हेतु हमारे पूर्व अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ नेता अपना सहयोग करने एवं अपने अनुभवों से हमें ताकत देने के लिए यहां मौजूद हैं.
इसे भी पढ़ें - रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस की महिला नेता की लताड़, कहा-माफी मांगे भाजपा - FORMER MP RAMESH BIDHURI
कांग्रेस ने प्रदेश में संगठन के पुनर्गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं. संगठन के पुनर्गठन के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सात दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठकें करके संगठन के पुनर्गठन की तैयारियों की समीक्षा की. लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में नए सिरे से संगठन के विस्तार की रणनीति बनाई थी. इसके बाद प्रदेश व जिलों सहित ब्लॉक स्तर तक बनी पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था.
पार्टी की कोशिश है कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश से लेकर सभी स्तर पर नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन कर संगठन को और मजबूत किया जाए. इसके मद्देनजर प्रदेश प्रभारी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. 7 जनवरी को पूर्वांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक हुई. 8 जनवरी को प्रयागराज क्षेत्र के जिलों के नेताओं के साथ प्रदेश मुख्यालय में बैठक करेंगे.
प्रदेश प्रभारी 9 जनवरी को अवध क्षेत्र, 10 जनवरी को कानपुर व बुंदेलखंड, 11 जनवरी को ब्रज क्षेत्र तथा 12 जनवरी को पश्चिम क्षेत्र के जिलों के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करके प्रदेश, जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यकारिणी के गठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कार्यकारिणी के गठन को लेकर पार्टी नेताओं के सुझाव लेने के बाद प्रदेश प्रभारी अपनी रिपोर्ट शीर्ष नेतृत्व को देंगे. इसके बाद जल्द ही प्रदेश, जिला व ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की जाएंगी. नई कार्यकारिणी में कांग्रेस जातीय समीकरणों को भी साधने की कोशिश करेगी.
संगठन सृजन कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व सांसद निर्मल खत्री, पूर्व सांसद राज बब्बर, पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने अपने सांगठनिक अनुभवों से संगठन निर्माण कार्यक्रम को बल दिया. संगठन सृजन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सांसद किशोरी लाल शर्मा, पूर्व कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, पूर्व विधायक विवेक बंसल ने भी शामिल होकर प्रदेश में एक सशक्त संगठन निर्माण में अपना सहयोग प्रदान किया.
यह भी पढ़ें - मंत्री संजय निषाद ने कहा, विभीषणों के चक्कर में मैं अपनी पूंजी नहीं गंवाने वाला, भाजपा को गंवाना है तो गंवाये - SANJAY NISHAD GORAKHPUR