लखनऊः दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत से उत्तर प्रदेश में जश्न का माहौल है. जगह-जगह भाजपाई आतिशबाजी कर खुशी मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई दी है.
सीएम योगी ने X पर लिखा कि दिल्ली में मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक नीतियों पर दिल्लीवासियों के विश्वास की मुहर है. सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई एवं दिल्ली की सुशासन प्रेमी देवतुल्य जनता-जनार्दन का अभिनंदन. दिल्ली विधान सभा चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है.
दिल्ली विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधान सभा उप चुनाव का परिणाम झूठ एवं लूट की राजनीति पर पूर्ण विराम का स्पष्ट संकेत है... pic.twitter.com/714Q9fIzzZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 'दिल्ली हुई "आप-दा" मुक्त! दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत देश के प्रधानमंत्री की उत्कृष्ट विकास नीतियों एवं अंत्योदय व गरीब कल्याण योजनाओं का नतीजा है. यह जीत दिल्ली की देवतुल्य जनता का प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व पर अटूट विश्वास का प्रमाण है. भारतीय जनता पार्टी की जनसेवा, गरीब कल्याण, विकसित भारत एवं जनकल्याण की प्रभावशाली नीतियों की अटूट जीत है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली के समस्त मतदाताओं, पार्टी पदाधिकारियों एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन.
दिल्ली हुई " आप-दा" मुक्त!
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की उत्कृष्ट विकास नीतियों एवं अंत्योदय व गरीब कल्याण योजनाओं का नतीजा है।
यह जीत दिल्ली की देवतुल्य जनता का आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र… pic.twitter.com/7c3u3gFlkw
दिल्ली में मोहल्ला क्लिनीक लूट खसोट का था अड्डा
गोंडा: भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली चुनाव और मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया दी. बृजभूषण सिंह ने कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक लूट खसोट अड्डा था, इसलिए जनता आप को नकार दिया है.
बृजभूषण सिंह ने बीजेपी जीत के लिए दिल्ली जनता धन्यवाद दिया और कहा कि पूर्ण बहुमत सरकार बन रही है. उन्होंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक बंद के सवाल कहा कि भाजपा ने स्पष्ट किया है कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना सरकार बंद नहीं करेगी. दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक लूट खसोट का अड्डा था, वहां पर कुछ नहीं होता था, सिर्फ नाम दिया गया.
दिल्ली विधान सभा चुनाव-2025 में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक विजय की समर्पित पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 8, 2025
यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व और उनकी सर्वहितग्राही, लोक-कल्याणकारी और समग्र उत्थान को समर्पित विकासपरक…
दिल्ली में आज तक आयुष्मान कार्ड लागू नहीं किया गया, जबकि पूरे देश में लागू है. राहुल गांधी सवाल पर पलटवार करते बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि राहुल सीरियस चुनाव नहीं लड़ते, जरूरी मुद्दे नहीं उठाते और स्वयं भटक जाते हैं. दिल्ली के लोगों का एक मुद्दा होना चाहिए. केंद्र में जिसकी सरकार हो, उसी की सरकार दिल्ली में बने. दिल्ली की जनता को समझना चाहिए कि यह राज्य सरकार और दूसरे राज्य सरकार में बहुत अंतर है. यहां पर बहुत सी चीज केंद्र सरकार के हाथ में है. केंद्र सरकार ही दिल्ली में विकास कर सकती है. इससे पहले कांग्रेस की सरकार में जो विकास हुआ है, उसके बाद दिल्ली में कोई नहीं विकास हुआ.
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को गुमराह कर दिया थाः वाराणसी में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता ने राष्ट्रीयता के कुंभ में गोता लगाया है. दिल्ली की जनता ने राष्ट्र के हित में भाजपा का साथ दिया है. देश के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काम कर रहे हैं. उनके आवाहन पर इस बार दिल्ली के लोगों ने राष्ट्रीयता के कुंभ के स्नान किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्राड, छल कब तक, उनके मंसूबे को दिल्ली की जनता ने नाकाम कर दिया है. 10 साल से दिल्ली की जनता से झूठ बोल कर गुमराह कर दिया था.
दिल्ली में विचारधारा की जीतः भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा की "दिल्ली की जनता ने भाजपा की विचारधारा को स्वीकार करते हुए पीए मोदी जी नीति और रीति को पसंद किया है. यह जीत विचारधारा की जीत है. जनता दिल्ली में भाजपा की सरकार चाहती थी और उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है."
मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई
दिल्ली और यूपी की मिल्कीपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को लेकर मेरठ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. बागपत रोड स्थित हर्मन सिटी में स्थित पार्टी के पश्चिमी यूपी के कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी भी की गई. भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झूठ की ज्यादा उम्र नहीं होती. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह से जनता को गुमराह किया, उसके बाद वहां की समझदार जनता ने जो निर्णय लिया है, उसका स्वागत और सम्मान करते हैं. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि अब निश्चित तौर पर दिल्ली में तीव्र गति से विकास होगा. बीजेपी सबका साथ सबका विकास की विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है. इसी का नतीजा है कि जनता ने बीजेपी का साथ दिया है.