ETV Bharat / state

लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट, जानिए कहां कितनी होगी कीमत - मोहन रोड आवासीय योजना

लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड आवासीय योजना के अंतर्गत करीब तीन हजार प्लॉटों को बेचने की तैयारी शूरू हो गई है. यह योजना आउटर रिंग रोड और आगरा एक्सप्रेसवे के नजदीक है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 7:59 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में आशियाना बनाने के इच्छुकों के लिए बहुत बड़ी खबर है. करीब तीन हजार प्लॉटों को बेचने की तैयारी लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा है. मोहान रोड योजना पर काम तेजी से किया जा रहा है. अगले दो महीने में यहां बुकिंग शुरू किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. करीब ₹3000 प्रति वर्ग फीट रेट होने की उम्मीद है. यह योजना आउटर रिंग रोड और आगरा एक्सप्रेसवे के नजदीक है.

लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट


करीब साढ़े सात सौ एकड़ की इस आवासीय योजना में लगभग 112 एकड़ भूमि केवल प्लॉटों के लिए सुरक्षित की गई है. 112 एकड़ भूमि पर लगभग 3000 भूखंड सृजित हो जाएंगे. गोमतीनगर और अलीगंज के बाद में प्लॉटों को लेकर यहां सबसे बड़ी स्कीम होगी. लंबे समय से भूखंडों की कोई स्कीम लखनऊ विकास प्राधिकरण नहीं लाया था. वर्ष 2005 से 2023 तक नई स्कीमों के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने केवल फ्लैटों का आवंटन किया है. यह बात अलग है कि पुरानी स्कीमों में बचे हुए प्लॉटों का आवंटन इस बीच किया जाता रहा. अगले दो महीने में मोहान रोड पर बड़ी संख्या में प्लॉट आवंटन के जरिए है लखनऊ विकास प्राधिकरण आशियाने के इच्छुक लोगों की झोली भर देगा.

लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट.
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना .


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना को विकसित करने के लिए तैयार कराए गए ले-आउट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया गया. इसके अंतर्गत ग्राम प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की कुल 785.026 एकड़ अर्जित भूमि पर चंडीगढ़ व पंचकुला की तर्ज पर आवासीय योजना विकसित की जाएगी. इसमें 111.12 एकड़ क्षेत्रफल में एकल भूखंड, 159.52 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 39.22 एकड़ में व्यावसायिक, 48.13 एकड़ में सामुदायिक केंद्र, 183.24 एकड़ में सड़कें व 9.28 एकड़ में ट्रांजिट स्पेस एरिया विकसित किया जाएगा. कुल मिलाकर यह एक मॉडल टाउनशिप होगी. जिसमें आम आदमी की जरूरत की लगभग सभी जन सुविधाओं को जगह मिलेगी.

यह भी पढ़ें : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: धरने पर बैठे राजा राममोहन राय छात्रावास के स्टूडेंट्स, ये है वजह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में आशियाना बनाने के इच्छुकों के लिए बहुत बड़ी खबर है. करीब तीन हजार प्लॉटों को बेचने की तैयारी लखनऊ विकास प्राधिकरण कर रहा है. मोहान रोड योजना पर काम तेजी से किया जा रहा है. अगले दो महीने में यहां बुकिंग शुरू किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. करीब ₹3000 प्रति वर्ग फीट रेट होने की उम्मीद है. यह योजना आउटर रिंग रोड और आगरा एक्सप्रेसवे के नजदीक है.

लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट


करीब साढ़े सात सौ एकड़ की इस आवासीय योजना में लगभग 112 एकड़ भूमि केवल प्लॉटों के लिए सुरक्षित की गई है. 112 एकड़ भूमि पर लगभग 3000 भूखंड सृजित हो जाएंगे. गोमतीनगर और अलीगंज के बाद में प्लॉटों को लेकर यहां सबसे बड़ी स्कीम होगी. लंबे समय से भूखंडों की कोई स्कीम लखनऊ विकास प्राधिकरण नहीं लाया था. वर्ष 2005 से 2023 तक नई स्कीमों के नाम पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने केवल फ्लैटों का आवंटन किया है. यह बात अलग है कि पुरानी स्कीमों में बचे हुए प्लॉटों का आवंटन इस बीच किया जाता रहा. अगले दो महीने में मोहान रोड पर बड़ी संख्या में प्लॉट आवंटन के जरिए है लखनऊ विकास प्राधिकरण आशियाने के इच्छुक लोगों की झोली भर देगा.

लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना में बिकेंगे तीन हजार प्लॉट.
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना
लखनऊ की मोहान रोड आवासीय योजना .


लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि मोहान रोड योजना को विकसित करने के लिए तैयार कराए गए ले-आउट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया गया. इसके अंतर्गत ग्राम प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की कुल 785.026 एकड़ अर्जित भूमि पर चंडीगढ़ व पंचकुला की तर्ज पर आवासीय योजना विकसित की जाएगी. इसमें 111.12 एकड़ क्षेत्रफल में एकल भूखंड, 159.52 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 39.22 एकड़ में व्यावसायिक, 48.13 एकड़ में सामुदायिक केंद्र, 183.24 एकड़ में सड़कें व 9.28 एकड़ में ट्रांजिट स्पेस एरिया विकसित किया जाएगा. कुल मिलाकर यह एक मॉडल टाउनशिप होगी. जिसमें आम आदमी की जरूरत की लगभग सभी जन सुविधाओं को जगह मिलेगी.

यह भी पढ़ें : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय: धरने पर बैठे राजा राममोहन राय छात्रावास के स्टूडेंट्स, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.