लखनऊ: भाजपा से पूर्व में बगावत करने वाले नेता अब पार्टी में वापसी कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार पूर्व विधायक अशफाक अहमद व पूर्व सभासद आसिफ रजा खान समेत नेता नंद किशोर ने फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा कार्यालय अटल भवन बलरामपुर में पूर्व विधायक व सभासद को जिलाध्यक्ष ने कमल पटका पहना कर स्वागत किया. जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नेताओं की घर वापसी से जनपद में पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
पूर्व विधायक अशफाक अहमद ने कहा कि भाजपा की बुनियाद में मेरे नाम की भी एक ईंट लगी है. किन्हीं कारणों से निर्वासित राजनीति जीवन व्यतीत किया, मेरा मन कहीं नहीं लग पाया था. क्योंकि मेरा राजनीतिक डीएनए भाजपा की थी. घर वापसी करके मुझे बड़ा सुकून मिला. बता दें कि पूर्व विधायक अशफक अहमद 1977 में जनसंघ कोटे से जनता पार्टी द्वारा कमल फूल चुनाव चिन्ह पर भारतरत्न नाना जी देशमुख के नेतृत्व में चुनाव जीते थे.
इसी तरह कुशीनगर से दो बार विधायक रहे नंद किशोर 2017 के चुनाव में टिकट कटने से समाजवादी पार्टी में चले गए थे. लेकिन अब वह फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं. समाजवादी पार्टी के इन तीन बड़े नेताओं के अलावा अरुणा तोमर, राकेश जायसवाल, कांग्रेस जेट विनय राज सिंह चंदेल, ओंकार नाथ मिश्रा, सिद्धनाथ नारायण , सुरेश चंद्र दुबे, विशम्भर कुमार वर्मा, सीमा वर्मा समेत दर्जनों कांग्रेस व सपा नेताओं ने भाजपा जॉइन की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप