लखनऊ : यूपी में पासमांदा मुसलमानों को गोलबंद करने में जुटी बीजेपी अब पीएम मोदी की मन के बात के जरिये अल्पसंख्यकों के बीच पैठ बनाएगी. भारतीय जनता पार्टी का अल्पसंख्यक मोर्चा 13 वीं रमजान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2022 में हुई मन की बात का उर्दू अनुवाद मौलानाओं के बीच वितरित करेगा. इसके लिए मन की बात के उर्दू वर्जन को किताब की शक्ल दी गई है. इस किताब को नदवा कॉलेज औऱ देवबंद के पुस्तकालयों में भी उपलब्ध कराया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद बासित अली ने बताया कि मुसलमानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वास्तविक विचारधारा से परिचित कराने के लिए मन की बात को उर्दू में अनुवाद कराया जा रहा है. भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुस्लिमों के बीच नजदीकी बढ़ेगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा.
राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा मन की बात बांटने का अभियान को चला रहा है. 13 वीं रमजान के दिन किताबों का वितरण शुरू किया जाएगा. कुंवर मोहम्मद बासित अली ने बताया कि बड़ी संख्या में मौलाना टीवी और डिजिटल मीडिया से दूर हैं. वे अभी भी पुस्तकों को ही पढ़ते हैं. ऐसे में मन की बात का उर्दू तर्जुमा प्रधानमंत्री की बात को मौलाना तक पहुंचाने में बहुत मदद करेगा. बासित अली ने बताया कि पार्टी की कोशिश होगी कि बड़े मदरसों और इस्लामी इदारों की लाइब्रेरी में भी यह पुस्तक उपलब्ध करवाई जाए. जिससे विद्यार्थियों तक मन की बात आसानी से पहुंच सकेगी.