लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तेजी से तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं. पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव 13 नवंबर से एक बार फिर रथ पर सवार होंगे और अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. अखिलेश की रथ यात्रा का यह तीसरा चरण होगा.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 13 नवंबर को गोरखपुर से अपनी समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह रथयात्रा फिलहाल 13 नवंबर को गोरखपुर कुशीनगर के क्षेत्र में निकाली जाएगी. समाजवादी पार्टी की तरफ से बताया गया है कि 13 नवंबर को गोरखपुर कुशीनगर क्षेत्र में अखिलेश यादव विजय रथ यात्रा निकालेंगे. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को अंबेडकरनगर के दौरे पर थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के दो दिग्गज नेता रहे राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को समाजवादी पार्टी में शामिल कराया.
इसे भी पढ़ें- चाचा शिवपाल बोले- लखनऊ आ रहे हैं भतीजे, स्वागत नहीं करोगे हमारा
बता दें कि अखिलेश यादव ने 12 अक्टूबर को समाजवादी विजय रथ यात्रा की शुरुआत की थी, जो कानपुर घाटमपुर हमीरपुर क्षेत्र में निकाली गई थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की रथयात्रा के अंतर्गत हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित किया था. इसी के अंतर्गत 27 अक्टूबर को उन्होंने मऊ में ओमप्रकाश राजभर के साथ बड़ी रैली की थी. इस दौरान काफी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव ने जोश और उत्साह भरने का काम किया था. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को बढ़ा आगे बढ़ाने में जुटे अखिलेश यादव पूर्वांचल में अब समाजवादी पार्टी की ताकत को बढ़ाने का काम करेंगे और 13 नवंबर से वह अपनी इस विजय रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे.
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की 13 नवंबर से शुरू होने वाली विजय रथ यात्रा को लेकर जल्द ही रूट चार्ट फाइनल किया जाएगा. वह तीसरे चरण में सीएम योगी के गृह क्षेत्र गोरखपुर में सरकार पर हमला करते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.