ETV Bharat / state

BJP के गलत प्रबंधन से लाखों लोग हुए कोरोना से प्रभावित: अखिलेश यादव - lucknow news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण लाखों लोग संक्रमण से प्रभावित हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि अभी तक कोरोना का प्रकोप थमा नहीं है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि गांव में रहकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी जरूरतमंद लोगों की मदद करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की टीकाकरण रफ्तार भी काफी सुस्त है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें जन सामान्य के सुख-दुख में सक्रिय भागीदारी निभानी है. किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को तब तक चैन से नहीं बैठना है, जब तक प्रदेश से भाजपा की जन विरोधी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार न बन जाए.


लक्ष्मण निषाद से मिले अखिलेश

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में सिंघाड़े की खेती करने वाले लक्ष्मण निषाद से 14 दिसंबर 2019 को जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उधर से गुजर रहे थे, तब उन्होंने लक्ष्मण निषाद को बुलाया था और मिले थे. लक्ष्मण निषाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मिले. दरअसल, लक्ष्मण निषाद ने अखिलेश यादव के नाम पर बोली हुई सब्जियों को लोगों के बीच फ्री में बांटा था और इसी बात से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार लक्ष्मण निषाद से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया.



हवलदार यादव बने सपा के जिलाध्यक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष हवलदार यादव को बनाया है. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के बेटे विजय यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं.


लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि गांव में रहकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी जरूरतमंद लोगों की मदद करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की टीकाकरण रफ्तार भी काफी सुस्त है. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें जन सामान्य के सुख-दुख में सक्रिय भागीदारी निभानी है. किसी भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को तब तक चैन से नहीं बैठना है, जब तक प्रदेश से भाजपा की जन विरोधी सरकार को हटाकर समाजवादी सरकार न बन जाए.


लक्ष्मण निषाद से मिले अखिलेश

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में सिंघाड़े की खेती करने वाले लक्ष्मण निषाद से 14 दिसंबर 2019 को जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उधर से गुजर रहे थे, तब उन्होंने लक्ष्मण निषाद को बुलाया था और मिले थे. लक्ष्मण निषाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मिले. दरअसल, लक्ष्मण निषाद ने अखिलेश यादव के नाम पर बोली हुई सब्जियों को लोगों के बीच फ्री में बांटा था और इसी बात से प्रभावित होकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार लक्ष्मण निषाद से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया.



हवलदार यादव बने सपा के जिलाध्यक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष हवलदार यादव को बनाया है. इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के बेटे विजय यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. बताते चलें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कभी कानून व्यवस्था को लेकर तो कभी कोरोना के मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमलावर रहते हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.