ETV Bharat / state

Aam Aadmi Party : छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी की सूची जारी, 10 उपाध्यक्ष घोषित - प्रदेश कार्यकारिणी छात्र विंग आप

लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने यूपी में अपने संगठन का विस्तार करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में पार्टी ने छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:07 PM IST

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए के अपने छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित की है. छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बताया कि बीते दिनों निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद यूपी की छात्र विंग की पूरी कार्यकारणी भंग कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद यह प्रथम सूची जारी की गई हैं. पहली सूची में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष की घोषणा हुई है.

आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी.
आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी.

कुलदीप यादव को प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी


वंशराज दुबे ने बताया कि 10 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इन सभी को उपाध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही 10 मंडलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. कुलदीप यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर प्रयागराज मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. इसी तरह राज कुमार बरवार को देवीपाटन मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सचिन साहू को झांसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नीरज सिंह कछवाहा को चित्रकूट मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अरुण वर्मा को लखनऊ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वसीम भारती को मेरठ मंडल, यशवीर सिंह सेंगर को कानपुर मंडल, रघुकुल यथार्थ को वारणसी मंडल, चेतन गुप्ता को अलीगढ़ मंडल व सिद्धांत राव को गोरखपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया है.


चार बड़े शहरों में सम्मेलन का आयोजन करेगी छात्र विंग


वंशराज दुबे के अनुसार जुलाई के अंत तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन कर लिया जाएगा. इसके बाद 'आप' छात्र विंग छात्रों-युवाओ के मुद्दों पर महासम्मेलन प्रदेश के चार बड़े शहरों में करके आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार पर हमलावर होते हुए वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छात्रों की स्कॉलरशिप कई वर्षों से नहीं आ रही है. जिसके कारण छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह के कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की छात्र विंग, चार महासम्मेलनों के माध्यम से प्रदेश भर में छात्रों और युवाओ को एकजुट करेगी.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार विदेश में नौकरी दिलाएगी, अब जलसाजों के चंगुल में नहीं फंसेंगे बेरोजगार

लखनऊ : आम आदमी पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए के अपने छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषित की है. छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने बताया कि बीते दिनों निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद यूपी की छात्र विंग की पूरी कार्यकारणी भंग कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह की स्वीकृति के बाद यह प्रथम सूची जारी की गई हैं. पहली सूची में 10 प्रदेश उपाध्यक्ष की घोषणा हुई है.

आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी.
आम आदमी पार्टी के छात्र विंग की प्रदेश कार्यकारिणी.

कुलदीप यादव को प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी


वंशराज दुबे ने बताया कि 10 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. इन सभी को उपाध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही 10 मंडलों का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. कुलदीप यादव प्रदेश उपाध्यक्ष बना कर प्रयागराज मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. इसी तरह राज कुमार बरवार को देवीपाटन मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. सचिन साहू को झांसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. नीरज सिंह कछवाहा को चित्रकूट मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. अरुण वर्मा को लखनऊ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वसीम भारती को मेरठ मंडल, यशवीर सिंह सेंगर को कानपुर मंडल, रघुकुल यथार्थ को वारणसी मंडल, चेतन गुप्ता को अलीगढ़ मंडल व सिद्धांत राव को गोरखपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया है.


चार बड़े शहरों में सम्मेलन का आयोजन करेगी छात्र विंग


वंशराज दुबे के अनुसार जुलाई के अंत तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों और प्रदेश कार्यकारिणी के गठन कर लिया जाएगा. इसके बाद 'आप' छात्र विंग छात्रों-युवाओ के मुद्दों पर महासम्मेलन प्रदेश के चार बड़े शहरों में करके आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी. उत्तर प्रदेश की वर्तमान योगी सरकार पर हमलावर होते हुए वंशराज दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छात्रों की स्कॉलरशिप कई वर्षों से नहीं आ रही है. जिसके कारण छात्रों को आगे की पढ़ाई करने में संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह के कई मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी की छात्र विंग, चार महासम्मेलनों के माध्यम से प्रदेश भर में छात्रों और युवाओ को एकजुट करेगी.

यह भी पढ़ें : योगी सरकार विदेश में नौकरी दिलाएगी, अब जलसाजों के चंगुल में नहीं फंसेंगे बेरोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.