ETV Bharat / state

आप का आरोप-मासूमों के लिए खरीदे जा रहे वेंटिलेटर में करोड़ों का हुआ घोटाला - aap protested at district headquarters

आम आदमी पार्टी ने पीकू वार्ड के लिए खरीदे जा रहे वेंटीलेटर में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है.आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि घोटाले के विरोध में 6 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर पार्टी प्रदर्शन करेगी.

आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह.
आप प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह.
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 6:41 PM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में पीकू वार्ड के लिए खरीदे जा रहे वेंटीलेटर में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने रविवार को कहा कि घोटाले के विरोध में 6 जुलाई के जिला मुख्यालयों पर पार्टी हल्ला बोलेगी. इस दौरान पार्टी की जिला इकाई एवं सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे. सभाजीत सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योगी सरकार तैयारी के नाम पर वेंटिलेटर समेत कई चिकित्सकीय उपकरण दो से तीन गुना कीमत पर खरीद रही है.

ब्लैक लिस्टेड कंपनी से बिना टेंडर हो रही खरीद
आप प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार (Yogi Government) मासूमों के लिए वेंटिलेटर की पूरी खरीद महाराष्‍ट्र की एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से बिना टेंडर किए ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर खरीद में 5880 लाख रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. इस भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर यह धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी महामारी के इस दौर में बच्‍चों के नाम पर इस तरह से भ्रष्‍टाचार कतई बर्दाश्‍त नहीं करेगी. सभाजीत सिंह ने कहा कि तीसरी लहर की त्रासदी के बीच हल्‍ला मचने पर इस भ्रष्‍टाचार की जांच कराने से बेहतर होगा कि अभी इसकी उच्‍च स्‍तरीय जांच कराकर भ्रष्‍टाचार रोका जाए. जिससे तीसरी लहर अगर आए तो प्रदेश के मासूमों को बेहतर इलाज एवं संसाधन सुलभ हो सकें. भ्रष्‍टाचार के कारण किसी को अपने कलेजे के टुकड़े को न खोना पड़े.

इसे भी पढ़ें-राम मंदिर भूमि विवाद : आप नेता संजय सिंह ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चट्ठी, मांगा समय

पंचायत प्रकोष्‍ठ कार्यकारिणी को विस्‍तार
वहीं, आदमी पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की अध्‍यक्षता में हुई. इसमें पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनय पटेल ने हिमांशु त्रिपाठी को प्रदेश महासचिव, सुमित वर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुभाष शुक्ला को प्रदेश उपाध्यक्ष, सुमित कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी आलोक वर्मा को अंबेडकर नगर का जिलाध्यक्ष और विवेक कुमार मिश्रा को बलरामपुर जिले का अध्यक्ष बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.