मेरठ: जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर कलां के जंगल में एक ट्यूबवेल के पास रविवार सुबह एक युवक का शव मिला. इससे गांव मे अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान थाना मुंडाली के गांव भगवानपुर चट्टवान निवासी दीपू उर्फ दीपचंद के रूप में की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिजनों ने एक गांव के युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है.
मृतक के भाई सुभाष ने बताया कि उसका भाई दीपू थाना किठौर के गांव हसनपुर कलां निवासी राजू और नरेश का दोस्त था. राजू ने उसके भाई से कुछ दिनों पहले 50 हजार रुपये उधार लिए थे. उनका आरोप है कि ये दोनों लोग 25 जनवरी भाई दीपू के घर पर आए और उन्हें अपने साथ यह कहकर ले गए कि घर से 50 हजार रुपये वापस लेकर आ जाना. देर शाम जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश की गई. वहीं, रविवार की सुबह दीपू का शव मिला और उसके शरीर पर पिटाई और चोट के निशान थे.
थाना प्रभारी बृजेश पाण्डेय ने बताया कि परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक शव के शरीर पर चोट के निशान है. परिवार के लोगों ने कुछ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके आधार पर, जो आरोपी है उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मेरठ में 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत; बर्थ डे पार्टी में आई थी मासूम, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
यह भी पढ़ें: गैस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 महिलाओं ने छत से कूदकर बचाई जान, अंदर रखे थे 1078 सिलेंडर