ETV Bharat / state

धर्मगुरु के खिलाफ कमेंट पर आधी रात को बवाल; गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर किया पथराव - LUCKNOW RELIGIOUS LEADER COMMENT

लखनऊ में सोशल मीडिया पर धर्मगुरु के खिलाफ कमेंट करने पर बवाल मच गया. आक्रोशित लोगों ने पथराव किया.

lucknow
lucknow (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 10:51 AM IST

लखनऊ: सआदतगंज में धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने की बात को लेकर देर रात एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेंट करने वाले को हिरासत में लिया है.

मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. लोगों से गलत अफवाह न फैलाने की अपील की गई है. यह सारा बवाल सोशल मीडिया पर कमेंट से शुरू होकर मारपीट और पथराव तक पहुंच गया.

एक ही समुदाय के दो पक्षों की भिड़ंत: पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के अंबरगंज इलाके में रहने वाले सैफ नाम के लड़के को कुछ लोग चिढ़ा रहे थे. सैफ ने बदला लेने के लिए धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन करते हुए पोस्ट कर दी. वह पोस्ट देख दूसरा पक्ष भड़क गया। कुछ ही देर में आक्रोशित लोग आरोपी के घर पहुंच गए.

लोगों ने सैफ के घर पर पथराव शुरू कर दिया. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. बेकाबू भीड़ को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. रात भर माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया.

कमेंट करने वाला आरोपी हिरासत में पहुंचा: डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर नाराज लोग सैफ के घर के बाहर इकट्ठा हो गए सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंची. पथराव की सूचना गलत है. पुलिस ने कमेंट करने वाले को हिरासत में लिया है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है

लखनऊ: सआदतगंज में धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने की बात को लेकर देर रात एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमेंट करने वाले को हिरासत में लिया है.

मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. लोगों से गलत अफवाह न फैलाने की अपील की गई है. यह सारा बवाल सोशल मीडिया पर कमेंट से शुरू होकर मारपीट और पथराव तक पहुंच गया.

एक ही समुदाय के दो पक्षों की भिड़ंत: पुलिस के मुताबिक सआदतगंज के अंबरगंज इलाके में रहने वाले सैफ नाम के लड़के को कुछ लोग चिढ़ा रहे थे. सैफ ने बदला लेने के लिए धर्मगुरू के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और इंस्टाग्राम पर कुछ लोगों को मेंशन करते हुए पोस्ट कर दी. वह पोस्ट देख दूसरा पक्ष भड़क गया। कुछ ही देर में आक्रोशित लोग आरोपी के घर पहुंच गए.

लोगों ने सैफ के घर पर पथराव शुरू कर दिया. दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया. बेकाबू भीड़ को देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई. रात भर माहौल तनावपूर्ण रहा लेकिन पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया.

कमेंट करने वाला आरोपी हिरासत में पहुंचा: डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर नाराज लोग सैफ के घर के बाहर इकट्ठा हो गए सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंची. पथराव की सूचना गलत है. पुलिस ने कमेंट करने वाले को हिरासत में लिया है. लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.