अलीगढ़: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की फिजिकल परीक्षा के दौरान सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. आगरा की एक महिला परीक्षार्थी का दौड़ते समय अचानक पैर टूट गया, जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. यह घटना महुआ खेड़ा थाना क्षेत्र स्थित 45वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में हुई. जहां पुलिस भर्ती की फिजिकल परीक्षा आयोजित की जा रही थी.
घायल परीक्षार्थी की पहचान साधना पुत्री लेखराज, निवासी आगरा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दौड़ के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ी. जिससे उसके पैर में गंभीर चोट लग गई. मौके पर मौजूद परीक्षा आयोजकों और पुलिस अधिकारियों ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिलवाया और फिर बेहतर इलाज के लिए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेज दिया. महिला की स्थिती अभी ठीक है.
सोमवार को 45वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड में महिलाओं के लिए पुलिस भर्ती का फिजिकल टेस्ट आयोजित किया गया था. परीक्षा तीन शिफ्टों में होनी थी, जिसमें करीब 450 परीक्षार्थी शामिल हो रही थीं. यह भर्ती परीक्षा अलीगढ़ समेत आसपास के जिलों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें हाथरस, मथुरा, आगरा, बदायूं, एटा और कासगंज आदि जिलों से अभ्यर्थी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें - यूपी के 2 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने ये काम नहीं किया तो रुकेगा प्रमोशन, योगी सरकार का सख्त आदेश - YOGI GOVERNMENT