कुशीनगर : एक साल की मासूम बच्ची के साथ 20 साल के युवक ने दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना में आश्चर्य की बात यह है कि पूरे मामले को थाने के ही 2 पुलिसकर्मियों ने दबाने की कोशिश की. हालांकि परिजन नहीं माने. गुरुवार की रात को मामला दर्ज कराया. घटना बुधवार सुबह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
बुधवार को सुबह करीब 10 बजे पड़ोस का ही एक 20 वर्षीय युवक बच्ची को खिलाने के बहाने अपने घर ले गया. उसने बच्ची के साथ अपने ही घर में दुष्कर्म किया. मासूम बच्ची जब जोर-जोर से रोने लगी तो बाहर बैठे उसके दादा पड़ोसी के घर पहुंचे. वहां उनके होश उड़ गए. 1 साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी थी. घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
36 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश : परिजन तुरंत बच्ची को लेकर पास के निजी अस्पताल पहुंचे. वहां इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर, गांव के ही एक व्यक्ति ने पूरे मामले पर पर्दा डालने के लिए थाने के 2 पुलिसकर्मियों के साथ सांठगांठ कर ली और 36 घंटे तक मामले को दबाए रखा गया. परिजन केस दर्ज कराने पर अड़े रहे, जिसके बाद गुरुवार की देर रात यानी घटना के करीब 36 घंटे बाद शिकायत दर्ज कराई गई.
थानाध्यक्ष विशुनपुरा राजू सिंह ने बताया कि यह घटना 12 फरवरी की सुबह की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी.