झांसी : आरपीएफ और जीआरपी ने सामूहिक चेकिंग अभियान में झांसी रेलवे स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस से एक ट्रॉली बैग से लगभग 12 लाख रुपये मूल्य की चांदी की सिल्ली व जेवर और 9.39 लाख रुपये नकद बरामद की है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी युवक को वाणिज्य कर विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है.
बताया गया कि ट्रेनों के माध्यम से सोना-चांदी की तस्करी की शिकायतें लगातार जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को मिल रहीं थीं. हालांकि कुछ पुष्ट जानकारी न मिलने के कारण कई बार बनाया हुआ प्लान भी फेल हुआ और पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. बहरहाल इस बार सूत्र मजबूत करते हुए आरपीएफ ने खास प्लान तैयार किया और जीआरपी के साथ मिलकर कटक से आगरा के लिए ले जाई जा रही लाखों की चांदी सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक आरके कौशिक ने बताया कि इंस्पेक्टर क्राइम विंग व जीआरपी द्वारा संयुक्त रूप से झांसी स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान प्लैटफॉर्म नम्बर 4 पर आई उत्कल एक्सप्रेस के कोच ए-2 में सीट नम्बर 29 पर बैठे एक संदिग्ध यात्री का ट्रॉली बैग चेक किया गया. बैग में चांदी के जेवर व सिल्ली आदि रखे थे. साथ ही काफी नकदी भी थी. पूछताछ के लिए युवक को ट्रेन से उतार लिया गया.
उसने अपना नाम आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गल्ला मण्डी निवासी शशांक गुप्ता बताया. उसने बताया कि वह कटक (उड़ीसा) से चांदी लेकर आगरा जा रहा है. उसके पास से बरामद जेवर व सिल्ली का वजन 11.579 किलोग्राम निकला. इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये थी. बैग में 9.39 लाख रुपये भी बरामद किए गए. पूछताछ के बाद उसे सहायक आयुक्त, सचल दल, राज्यकर अधिकारी, पंचम ईकाई, झांसी के सुपुर्द कर दिया गया.