ETV Bharat / state

महाकुंभ 38वां दिन;केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी, मंत्री नरेंद्र कश्यप भी परिवार संग पहुंचे - MAHAKUMBH MELA 2025 LIVE UPDATES

mahakumbh mela 2025 live updates.
महाकुंभ के 38वें दिन स्नान शुरू. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 6:32 AM IST

Updated : Feb 19, 2025, 3:12 PM IST

महाकुंभ का आज 38वां दिन है. भोर से ही स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं. अभी तक 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर चुके हैं. भीड़ के चलते प्रयागराज में 8वीं तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद हैं. वहीं, प्रयागराज के मौसम की बात करें तो दिन में अब तपिश धीरे-धीरे बढ़ रही है. भीड़ के कारण शहर के कई इलाके अभी भी जाम से जूझ रहे हैं. लोगों को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए करीब 10 से 12 किमी. तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. वहीं रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों में इजाफा किया जा रहा है. महाकुंभ में शिवरात्रि स्नान तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.

LIVE FEED

10:58 PM, 19 Feb 2025 (IST)

महाराष्ट्र परिवहन निगम के कर्मचारी पहुंचे महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ में किस तरह से बसों का संचालन कर रहा है, यात्रियों को लेकर कैसा मैनेजमेंट बनाया गया है, ऐसे ही कई बिंदुओं को समझने के लिए महाराष्ट्र के परिवहन निगम के अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ पर उनकी स्टडी नाशिक में होने वाले कुंभ के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. प्रयागराज पहुंचने के बाद वहां की भव्यता देखकर महाराष्ट्र परिवहन निगम के अफसर भी आश्चर्यचकित हो गए.

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने महाकुंभ में संगम तट पर परिवार समेत किया गंगा स्नान किया. साथ ही देशवासियों के कल्याण की कामना की.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी (photo credit: etv bharat)

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज जंक्शन से लगातार हो रहा गाड़ियों का संचालन, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था

प्रयागराजः महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. मेला समापन की ओर है, फिर भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन ऐसा लगता है कि मानो मौनी अमावस्या वाली भीड़ वापस आ गई है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ का पवित्र स्नान पर्व चल रहा है. मुख्य स्नान पर समाप्त हो गए हैं. एक स्नान महाशिवरात्रि का बचा है. लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भारतीय रेलवे ने जो प्रोटोकॉल बनाया है, उसका पूरा पालन किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन पर सिंगल साइड से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई है. कलर कोडिंग के माध्यम से अन रिजर्व यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जब भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो यात्रियों को खुसरो बाग में स्टे कराया जाता है. जब यात्री शेड खाली होता है तो उन्हें वहां से गाइड करते हुए लाया जाता है. यात्री सेट में रखने के बाद जिस दिशा की ट्रेन प्लेटफार्म पर लगती है, उसी दिशा के यात्रियों को प्लेटफार्म पर भेजा जाता है.

सीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे ने 134 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे को मिलाकर कल 179 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ है. इसके साथ ही रेगुलर और मेला स्पेशल ट्रेन ऑन को जोड़कर 388 ट्रेनों का संचालन 15 फरवरी को किया गया है. लगातार रेलवे स्टेशन के तरफ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. सुबह 8:00 तक 88 ट्रेनों का संचालन हो चुका है.

मेला क्षेत्र से यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे के प्रमुख आठ स्टेशन है. जिनमें से उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन हमेशा से ही प्रोटोकॉल के अनुसार बंद किया जाता रहा है. क्योंकि वहां की सर्कुलेटिंग एरिया बेहद कम है. हालांकि मेला क्षेत्र के सबसे नजदीक का स्टेशन है. इस वजह से वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है और जगह कम रहती है. जगह कम होने की वजह से जिला प्रशासन इस रेलवे को बंद करने की मांग करता है. फिलहाल भीड़ के अनुसार मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे अपनी क्षमता के अनुसार कर रहा है. शहर से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह खचाखच श्रद्धालु भरे हुए हैं. फिलहाल मेला भेल अपने समाप्ति की ओर है. लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं संगम स्टेशन पूरे महाकुंभ के लिए बंद है. सटल बसों में घुसने के लिए यात्रियों से धक्का मुक्की हो रही है.

11:34 AM, 19 Feb 2025 (IST)

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को अपने परिवार सहित संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और सनातन संस्कृति की समृद्धि की कामना की. संगम स्नान के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की महिमा और सनातन परंपरा की अखंडता का जीवंत प्रमाण है. इस महापर्व में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुण्य अर्जित करने आते हैं, जिससे इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा सिद्ध होती है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सम्मान है और इसके माध्यम से पूरी दुनिया में भारत की आध्यात्मिक शक्ति का संदेश जाता है.

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)

10:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुसलमानों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं. समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

10:36 AM, 19 Feb 2025 (IST)

ममता बनर्जी के 'मृत्युकुंभ' वाले बयान की संतों ने की निंदा

महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताने पर संतों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी जताई है. संतों ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह भारत विरोधी मानसिकता का उदाहरण है.

10:29 AM, 19 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने महाकुंभ में संगम स्नान किया. इसके अलावा जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत महात्माओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही महाकुंभ आकर संत महात्माओं से मुलाकात कर चुके हैं.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी. (Photo credit: Etv bharat)

10:09 AM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज का कोई स्टेशन बंद नहीं, सभी खुले हैं: डीएम

स्टेशन बंद होने की चर्चा पर प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि कोई रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है. ये सिर्फ अफवाह है. उन्होंने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज पर पहले भी बंद करते आए हैं. चूंकि ये स्टेशन मेले से सटा हुआ है, यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए इसको स्थाई रूप से बंद किया गया है. इसके अतिरिक्त जितने भी हमारे स्टेशन हैं सभी ऑपरेशनल हैं.

10:04 AM, 19 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले का एक्सटेंशन नहीं, प्रयागराज DM बोले- अफवाहों पर ना दें ध्यान

सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 के एक्सटेंशन को लेकर चल रही चर्चा को प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि ये अफवाह है. महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है वह मुहूर्त के हिसाब से होता है और पहले से तय होता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है. जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं.

9:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज महाकुंभ आकर करेंगे संगम स्नान

महाकुंभ में आज भी VVIP का जमावड़ा रहेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी समेत कई राज्यों के मंत्री प्रयागराज महाकुंभ आएंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

  • ममता कुमारी, सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार
  • डॉ. बबीता सिंह चौहान, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
  • सुनील गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार
  • जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री, MSME, भारत सरकार
  • नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश
  • निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार (सपरिवार)
  • गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार
  • डॉ. श्रीकांत शिंदे, सांसद, महाराष्ट्र (04 अन्य सांसद व 20 सदस्य)
  • गणेश सिंह, सांसद, मध्य प्रदेश (30 पारिवारिक सदस्य)
  • राम मोहन नायडु किजांरापु, केंद्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय
  • रवि चंद्र वैदी राजू, सांसद, राज्यसभा
  • महेंद्र गुगा प्रसाद, मंत्री, शिक्षा एवं मानव संसाधन, रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस
  • आशोक गुप्ता, सदस्य, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग
  • विनोद चावड़ा, सांसद, लोकसभा

8:43 AM, 19 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ 56 लाख श्रद्धालु कर चुके स्नान

महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या बुधवार को 55 करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गई है. बुधवार की सुबह 8 बजे तक 30 लाख 94 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम और गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई है.

6:50 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दारागंज स्टेशन से सबसे कम पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी

दारागंज स्टेशन से श्रद्धालुओं को सबसे कम पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी.

mahakumbh mela 2025 live updates.
किस स्टेशन से कितनी पैदल दूरी. (photo credit: etv bharat)

6:49 AM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज जंक्शन से 12 किमी. पैदल चलना पड़ रहा

प्रयागराज जंक्शन से 12 किमी. पैदल चलना पड़ रहा श्रद्धालुओं को.

mahakumbh mela 2025 live updates.
किस स्टेशन से कितनी पैदल दूरी. (photo credit: etv bharat)

6:46 AM, 19 Feb 2025 (IST)

सभी तरह के VVIP पास रद हैं, अफसरों की तैनाती 27 तक

महाकुंभ में सभी तरह के VVIP पास रद हैं. अफसरों की तैनाती 27 फरवरी तक रहेगी.

mahakumbh mela 2025 live updates.
पार्किंग में रोकने पड़ेगा वाहन. (photo credit: etv bharat)

महाकुंभ का आज 38वां दिन है. भोर से ही स्नान और दान का सिलसिला शुरू हो गया है. आज भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचे हैं. अभी तक 55.56 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर चुके हैं. भीड़ के चलते प्रयागराज में 8वीं तक के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद हैं. वहीं, प्रयागराज के मौसम की बात करें तो दिन में अब तपिश धीरे-धीरे बढ़ रही है. भीड़ के कारण शहर के कई इलाके अभी भी जाम से जूझ रहे हैं. लोगों को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए करीब 10 से 12 किमी. तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. वहीं रेलवे की ओर से लगातार ट्रेनों में इजाफा किया जा रहा है. महाकुंभ में शिवरात्रि स्नान तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है.

LIVE FEED

10:58 PM, 19 Feb 2025 (IST)

महाराष्ट्र परिवहन निगम के कर्मचारी पहुंचे महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ में किस तरह से बसों का संचालन कर रहा है, यात्रियों को लेकर कैसा मैनेजमेंट बनाया गया है, ऐसे ही कई बिंदुओं को समझने के लिए महाराष्ट्र के परिवहन निगम के अधिकारी प्रयागराज पहुंचे हैं. अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ पर उनकी स्टडी नाशिक में होने वाले कुंभ के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. प्रयागराज पहुंचने के बाद वहां की भव्यता देखकर महाराष्ट्र परिवहन निगम के अफसर भी आश्चर्यचकित हो गए.

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने महाकुंभ में संगम तट पर परिवार समेत किया गंगा स्नान किया. साथ ही देशवासियों के कल्याण की कामना की.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने संगम में लगाई डुबकी (photo credit: etv bharat)

3:07 PM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज जंक्शन से लगातार हो रहा गाड़ियों का संचालन, श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था

प्रयागराजः महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही है. मेला समापन की ओर है, फिर भी श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन ऐसा लगता है कि मानो मौनी अमावस्या वाली भीड़ वापस आ गई है. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ का पवित्र स्नान पर्व चल रहा है. मुख्य स्नान पर समाप्त हो गए हैं. एक स्नान महाशिवरात्रि का बचा है. लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. भारतीय रेलवे ने जो प्रोटोकॉल बनाया है, उसका पूरा पालन किया जा रहा है. प्रयागराज जंक्शन पर सिंगल साइड से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई है. कलर कोडिंग के माध्यम से अन रिजर्व यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. जब भीड़ ज्यादा बढ़ती है तो यात्रियों को खुसरो बाग में स्टे कराया जाता है. जब यात्री शेड खाली होता है तो उन्हें वहां से गाइड करते हुए लाया जाता है. यात्री सेट में रखने के बाद जिस दिशा की ट्रेन प्लेटफार्म पर लगती है, उसी दिशा के यात्रियों को प्लेटफार्म पर भेजा जाता है.

सीपीआरओ ने बताया कि मंगलवार को उत्तर मध्य रेलवे ने 134 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे को मिलाकर कल 179 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन हुआ है. इसके साथ ही रेगुलर और मेला स्पेशल ट्रेन ऑन को जोड़कर 388 ट्रेनों का संचालन 15 फरवरी को किया गया है. लगातार रेलवे स्टेशन के तरफ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. सुबह 8:00 तक 88 ट्रेनों का संचालन हो चुका है.

मेला क्षेत्र से यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे के प्रमुख आठ स्टेशन है. जिनमें से उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन हमेशा से ही प्रोटोकॉल के अनुसार बंद किया जाता रहा है. क्योंकि वहां की सर्कुलेटिंग एरिया बेहद कम है. हालांकि मेला क्षेत्र के सबसे नजदीक का स्टेशन है. इस वजह से वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है और जगह कम रहती है. जगह कम होने की वजह से जिला प्रशासन इस रेलवे को बंद करने की मांग करता है. फिलहाल भीड़ के अनुसार मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे अपनी क्षमता के अनुसार कर रहा है. शहर से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह खचाखच श्रद्धालु भरे हुए हैं. फिलहाल मेला भेल अपने समाप्ति की ओर है. लेकिन हालात नहीं सुधर रहे हैं संगम स्टेशन पूरे महाकुंभ के लिए बंद है. सटल बसों में घुसने के लिए यात्रियों से धक्का मुक्की हो रही है.

11:34 AM, 19 Feb 2025 (IST)

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बुधवार को अपने परिवार सहित संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और सनातन संस्कृति की समृद्धि की कामना की. संगम स्नान के बाद मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति की महिमा और सनातन परंपरा की अखंडता का जीवंत प्रमाण है. इस महापर्व में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुण्य अर्जित करने आते हैं, जिससे इसकी वैश्विक प्रतिष्ठा सिद्ध होती है. उन्होंने कहा कि कुंभ मेला सनातन संस्कृति का सम्मान है और इसके माध्यम से पूरी दुनिया में भारत की आध्यात्मिक शक्ति का संदेश जाता है.

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार संग संगम में लगाई डुबकी (Photo Credit; ETV Bharat)

10:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुसलमानों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं. समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

10:36 AM, 19 Feb 2025 (IST)

ममता बनर्जी के 'मृत्युकुंभ' वाले बयान की संतों ने की निंदा

महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बताने पर संतों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी जताई है. संतों ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह भारत विरोधी मानसिकता का उदाहरण है.

10:29 AM, 19 Feb 2025 (IST)

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी सीमा नकवी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने महाकुंभ में संगम स्नान किया. इसके अलावा जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि समेत अन्य संत महात्माओं से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी पहले ही महाकुंभ आकर संत महात्माओं से मुलाकात कर चुके हैं.

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की पत्नी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी. (Photo credit: Etv bharat)

10:09 AM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज का कोई स्टेशन बंद नहीं, सभी खुले हैं: डीएम

स्टेशन बंद होने की चर्चा पर प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि कोई रेलवे स्टेशन बिना पूर्व सूचना के बंद नहीं किया गया है. ये सिर्फ अफवाह है. उन्होंने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज पर पहले भी बंद करते आए हैं. चूंकि ये स्टेशन मेले से सटा हुआ है, यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए इसको स्थाई रूप से बंद किया गया है. इसके अतिरिक्त जितने भी हमारे स्टेशन हैं सभी ऑपरेशनल हैं.

10:04 AM, 19 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले का एक्सटेंशन नहीं, प्रयागराज DM बोले- अफवाहों पर ना दें ध्यान

सोशल मीडिया पर महाकुंभ 2025 के एक्सटेंशन को लेकर चल रही चर्चा को प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि ये अफवाह है. महाकुंभ मेले का जो शेड्यूल जारी होता है वह मुहूर्त के हिसाब से होता है और पहले से तय होता है. 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की डेट के एक्सटेंशन का कोई प्रस्ताव नहीं है. जो भी दिन शेष बचे हैं, इस दौरान लोगों के सुगम स्नान के प्रबंध किए जा रहे हैं.

9:59 AM, 19 Feb 2025 (IST)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज महाकुंभ आकर करेंगे संगम स्नान

महाकुंभ में आज भी VVIP का जमावड़ा रहेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जीतन राम मांझी समेत कई राज्यों के मंत्री प्रयागराज महाकुंभ आएंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे.

  • ममता कुमारी, सदस्य, राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार
  • डॉ. बबीता सिंह चौहान, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग
  • सुनील गुप्ता, कैबिनेट मंत्री, पंजाब सरकार
  • जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री, MSME, भारत सरकार
  • नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश
  • निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री, भारत सरकार (सपरिवार)
  • गिरिराज सिंह, केंद्रीय वस्त्र मंत्री, भारत सरकार
  • डॉ. श्रीकांत शिंदे, सांसद, महाराष्ट्र (04 अन्य सांसद व 20 सदस्य)
  • गणेश सिंह, सांसद, मध्य प्रदेश (30 पारिवारिक सदस्य)
  • राम मोहन नायडु किजांरापु, केंद्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय
  • रवि चंद्र वैदी राजू, सांसद, राज्यसभा
  • महेंद्र गुगा प्रसाद, मंत्री, शिक्षा एवं मानव संसाधन, रिपब्लिक ऑफ मॉरीशस
  • आशोक गुप्ता, सदस्य, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग
  • विनोद चावड़ा, सांसद, लोकसभा

8:43 AM, 19 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ 56 लाख श्रद्धालु कर चुके स्नान

महाकुंभ में कुल स्नानार्थियों की संख्या बुधवार को 55 करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गई है. बुधवार की सुबह 8 बजे तक 30 लाख 94 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम और गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाई है.

6:50 AM, 19 Feb 2025 (IST)

दारागंज स्टेशन से सबसे कम पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी

दारागंज स्टेशन से श्रद्धालुओं को सबसे कम पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी.

mahakumbh mela 2025 live updates.
किस स्टेशन से कितनी पैदल दूरी. (photo credit: etv bharat)

6:49 AM, 19 Feb 2025 (IST)

प्रयागराज जंक्शन से 12 किमी. पैदल चलना पड़ रहा

प्रयागराज जंक्शन से 12 किमी. पैदल चलना पड़ रहा श्रद्धालुओं को.

mahakumbh mela 2025 live updates.
किस स्टेशन से कितनी पैदल दूरी. (photo credit: etv bharat)

6:46 AM, 19 Feb 2025 (IST)

सभी तरह के VVIP पास रद हैं, अफसरों की तैनाती 27 तक

महाकुंभ में सभी तरह के VVIP पास रद हैं. अफसरों की तैनाती 27 फरवरी तक रहेगी.

mahakumbh mela 2025 live updates.
पार्किंग में रोकने पड़ेगा वाहन. (photo credit: etv bharat)
Last Updated : Feb 19, 2025, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.