मेरठः अगर आप मेरठ या फिर आसपास के जिले के रहने वाले हैं और आप रोजगार तलाश रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, मेरठ स्थित सेवायोजन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में आज रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यहां 30 हजार रुपए तक की सैलरी ऑफर की जाएगी. करीब 600 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन कंपनियां करेंगी. इसके लिए आवेदक का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या फिर मौके पर कराया जा सकता है.
10 सेक्टरों की कंपनियां लेंगी इंटरव्यूः सेवायोजन विभाग के मेरठ मंडल के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में जो रोजगार मेला लगाया गया था उसमें 600 से अधिक युवाओं को नौकरी के लिए चुना गया था. आज जो मेला आज लगेगा उसमें लगभग दस अलग-अलग सेक्टर की कम्पनियों में युवाओं को नौकरी के अवसर मिलने वाले हैं. इनमें कई कम्पनी तो ऐसी भी हैं जो कि ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगी. आज भी करीब 600 पदों के लिए युवायों का चयन किया जाएगा.
काउंसिलिंग सेल मदद करता हैः उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग सेल के माध्यम से युवाओं को यह बताया भी जाता है कि ज़ब वे किसी भी सेक्टर में जॉब करते हैं तो उनकी आत्मनिर्भरता सुनिश्चित होती है. इससे करियर पर या मूल सपनों पर निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता. प्राइवेट सेक्टर में काम करते करते भी अपने भी युवा अपने मूल करियर पर या जो उनकी रूचि है उस तरफ अपने को विकसित करते रहें और स्विच ओवर करते रहें. इसकी संभावना प्राइवेट सेक्टर में हमेशा उपलब्ध रहती हैं.
इन सेक्टरों में ज्यादा मौकेः उन्होंने बताया कि एकाउंट सेक्टर के अलावा बीमा, पैकेजिंग, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल क्षेत्रों समेत अन्य कई क्षेत्रों में नौकरी युवाओं को आज मिल सकती है. इसी प्रकार जो वर्चुअल माध्यम से जॉब पाएंगे तो उन्हें उनके मेल आईडी पर ऑफर लेटर मिलेंगे, जबकि जो मौजूद रहेंगे उन्हें हाथों-हाथ ऑफर लेटर भी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से युवाओं को स्किल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि उन्हें आसानी से नौकरी मिल सके. उन्होंने बताया कि आज के रोजगार मेले में 12 हजार रुपए प्रतिमाह से 30 हजार रुपए प्रतिमाह तक की नौकरी ऑफर की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ पहुंचे अखिलेश यादव ने संगम में किया स्नान, बोले- मैंने लगाई 11 डुबकी