ETV Bharat / state

पत्नी के साथ बनारस पहुंचे कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, अस्सी घाट पर किया पूजन, गंगा आरती में भी लिया हिस्सा - REMO DSOUZA VARANASI VISIT

भेष बदलकर महाकुंभ भी पहुंचे थे रेमो डिसूजा, नहीं पहचान पाए थे प्रशंसक.

बनारस पहुंचे  रेमो डिसूजा.
बनारस पहुंचे रेमो डिसूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 7:09 AM IST

वाराणसी : मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा रविवार को पत्नी के साथ वाराणसी पहुंचे. यहां गंगा घाट पर विशेष पूजन किया. गंगा आरती में भी शामिल हुए. इससे पूर्व वह महाकुंभ भी पहुंचे थे. वह काले लिबास में खुद को छिपाते नजर आए थे. उन्होंने नाव से संगम की सैर के बाद गंगा स्नान किया था. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके वीडियो-फोटो साझा किए थे.

बनारस पहुंचे रेमो डिसूजा. (Video Credit; ETV Bharat)

अस्सी घाट पर अचानक रेमो डिसूजा को देखकर लोग उत्साहित हो गए. वह यहां भी काले लिबास में ही पहुंचे थे. इसकी वजह से काफी लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे थे. उन्होंने सिर पर काला गमछा भी रखा था. अस्सी घाट पर बनारस के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार से उनका यज्ञशाला में विशेष पूजन कराया. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच बैठकर हवन में आहुति डाली.

लोगों के बीच बैठकर किया हवन.
लोगों के बीच बैठकर किया हवन. (Photo Credit; ETV Bharat)

आयोजकों के अनुसार रेमो के घाट पर आने की सूचना पहले नहीं मिली थी. अचानक ही वह यहां पहुंचे थे. इसके बाद उनका पूजन कराया गया. बता दें कि रेमो डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर हैं. वह टीवी पर कई डांस प्रोग्राम में भी नजर आते हैं. वह खुद भी बेहतरीन डांसर हैं. वह फिल्म डायरेक्टर भी हैं.

उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. बहुत सारे रियलिटी शो में वह बतौर जज भी नजर आते हैं. वह मूलतः केरल के रहने वाले हैं. बचपन से ही डांस के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें : लॉरेन पॉवेल जॉब्स को काशी में शिवलिंग छूने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? स्वामी कैलाशानंद गिरी ने दिया जवाब

वाराणसी : मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा रविवार को पत्नी के साथ वाराणसी पहुंचे. यहां गंगा घाट पर विशेष पूजन किया. गंगा आरती में भी शामिल हुए. इससे पूर्व वह महाकुंभ भी पहुंचे थे. वह काले लिबास में खुद को छिपाते नजर आए थे. उन्होंने नाव से संगम की सैर के बाद गंगा स्नान किया था. इसके बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके वीडियो-फोटो साझा किए थे.

बनारस पहुंचे रेमो डिसूजा. (Video Credit; ETV Bharat)

अस्सी घाट पर अचानक रेमो डिसूजा को देखकर लोग उत्साहित हो गए. वह यहां भी काले लिबास में ही पहुंचे थे. इसकी वजह से काफी लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए. वह एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे थे. उन्होंने सिर पर काला गमछा भी रखा था. अस्सी घाट पर बनारस के ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार से उनका यज्ञशाला में विशेष पूजन कराया. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच बैठकर हवन में आहुति डाली.

लोगों के बीच बैठकर किया हवन.
लोगों के बीच बैठकर किया हवन. (Photo Credit; ETV Bharat)

आयोजकों के अनुसार रेमो के घाट पर आने की सूचना पहले नहीं मिली थी. अचानक ही वह यहां पहुंचे थे. इसके बाद उनका पूजन कराया गया. बता दें कि रेमो डिसूजा फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर हैं. वह टीवी पर कई डांस प्रोग्राम में भी नजर आते हैं. वह खुद भी बेहतरीन डांसर हैं. वह फिल्म डायरेक्टर भी हैं.

उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. बहुत सारे रियलिटी शो में वह बतौर जज भी नजर आते हैं. वह मूलतः केरल के रहने वाले हैं. बचपन से ही डांस के शौक ने उन्हें बॉलीवुड का रास्ता दिखा दिया.

यह भी पढ़ें : लॉरेन पॉवेल जॉब्स को काशी में शिवलिंग छूने की अनुमति क्यों नहीं दी गई? स्वामी कैलाशानंद गिरी ने दिया जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.