ETV Bharat / state

VIDEO : प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर OP शर्मा, चुटकी बजाकर निकाली भस्म, खिल-खिलाकर हंस पड़े संत - VRINDAVAN PREMANAND MAHARAJ

देश में 40000 शो कर चुके ओपी शर्मा के बेटे हैं सत्य प्रकाश शर्मा, लोग उन्हें जूनियर ओपी शर्मा के नाम से ही जानते हैं.

प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर ओपी शर्मा.
प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर ओपी शर्मा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 8:07 AM IST

कानपुर : जादूगर ओपी शर्मा के बेटे जूनियर ओपी शर्मा ने रविवार को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महाराज को कई जादू दिखाए. इसे देखकर महाराज जी हैरान रह गए. खिल-खिलाकर हंस भी पड़े. महाराज ने जादूगर को सीख भी दी. कहा कि सबसे बड़ा जादूगर भगवान है. हम सब उनके बच्चे हैं.

प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर ओपी शर्मा. (Video Credit; ETV Bharat)

जूनियर जादूगर ओपी शर्मा ने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की. उन्होंने महाराज जी का अभिवादन किया. महाराज जी के शिष्य महाराज को जादूगर का परिचय बताया. कहा कि ये देश में 40000 शो कर चुके मशहूर जादूगर ओपी शर्मा के बेटे सत्य प्रकाश शर्मा हैं. जादूगर ने बताया कि उन्हें लोग जूनियर ओपी शर्मा के नाम से ही जानते हैं.

जूनियर जादूगर ओपी शर्मा ने महराज जी से कहा कि हम लोग जो भी दिखाते हैं, वह विज्ञान और तकनीकी पर आधारित है. इसके बाद वह एक हाथ ऊपर कर कुछ बोलते हैं. भस्म निकालते हुए दूसरे हाथ में गिराते हैं. यह देखकर प्रेमानंद महाराज जी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद जादूगर कागज से भरे एक कटोरे में आग लगाते हैं. इसके बाद इसे बंद कर देते हैं, जब इसे खोलते हैं तो इसमें से भगवा रंग का कपड़ा निकलता है.

जूनियर जादूगर कटोरी में चावल लेते हैं. इसके बाद इसे दूसरी कटोरी से ढंक देते हैं, चावल दोगुना हो जाता है. एक महात्मा का उदाहरण देकर बताया किएक संत के मन में विचार आया कि वह इससे वह करोड़पति हो सकते हैं. उन्होंने फिर से यही प्रक्रिया अपनाई, लेकिन चावल पानी में बदल गया.

जूनियर जादूगर ने एक खाली झोले में केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़े लेते हैं. उसे झोले में डाल देते हैं. इसके बाद जैसे ही वह एक झटके से उसे खोलते है तो तिरंगा प्रेमानंद महाराज जी के सामने आ जाता है. इसे देखकर वह कहते हैं कि यह तो भारत का झंडा है.

महाराज जी ने जादूगर से कहा कि आप जो ब्रज धाम में आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, यह सब ठाकुर जी की कृपा है. सबसे बड़ा जादूगर भगवान हैं. एक नाक, एक आंख होने के बावजूद हर इंसान अलग-अलग ही नजर आता है. कुछ सत्य नहीं है फिर भी सब सत्य है. यह भ्रम है इसी भ्रम को वह सत्य कर देता है. वह इतना बड़ा जादूगर है.

यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का ने बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, परफार्मेंस सुधारने के लिए दिए टिप्स

कानपुर : जादूगर ओपी शर्मा के बेटे जूनियर ओपी शर्मा ने रविवार को वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने महाराज को कई जादू दिखाए. इसे देखकर महाराज जी हैरान रह गए. खिल-खिलाकर हंस भी पड़े. महाराज ने जादूगर को सीख भी दी. कहा कि सबसे बड़ा जादूगर भगवान है. हम सब उनके बच्चे हैं.

प्रेमानंद महाराज से मिले जूनियर जादूगर ओपी शर्मा. (Video Credit; ETV Bharat)

जूनियर जादूगर ओपी शर्मा ने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की. उन्होंने महाराज जी का अभिवादन किया. महाराज जी के शिष्य महाराज को जादूगर का परिचय बताया. कहा कि ये देश में 40000 शो कर चुके मशहूर जादूगर ओपी शर्मा के बेटे सत्य प्रकाश शर्मा हैं. जादूगर ने बताया कि उन्हें लोग जूनियर ओपी शर्मा के नाम से ही जानते हैं.

जूनियर जादूगर ओपी शर्मा ने महराज जी से कहा कि हम लोग जो भी दिखाते हैं, वह विज्ञान और तकनीकी पर आधारित है. इसके बाद वह एक हाथ ऊपर कर कुछ बोलते हैं. भस्म निकालते हुए दूसरे हाथ में गिराते हैं. यह देखकर प्रेमानंद महाराज जी जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद जादूगर कागज से भरे एक कटोरे में आग लगाते हैं. इसके बाद इसे बंद कर देते हैं, जब इसे खोलते हैं तो इसमें से भगवा रंग का कपड़ा निकलता है.

जूनियर जादूगर कटोरी में चावल लेते हैं. इसके बाद इसे दूसरी कटोरी से ढंक देते हैं, चावल दोगुना हो जाता है. एक महात्मा का उदाहरण देकर बताया किएक संत के मन में विचार आया कि वह इससे वह करोड़पति हो सकते हैं. उन्होंने फिर से यही प्रक्रिया अपनाई, लेकिन चावल पानी में बदल गया.

जूनियर जादूगर ने एक खाली झोले में केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़े लेते हैं. उसे झोले में डाल देते हैं. इसके बाद जैसे ही वह एक झटके से उसे खोलते है तो तिरंगा प्रेमानंद महाराज जी के सामने आ जाता है. इसे देखकर वह कहते हैं कि यह तो भारत का झंडा है.

महाराज जी ने जादूगर से कहा कि आप जो ब्रज धाम में आकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं, यह सब ठाकुर जी की कृपा है. सबसे बड़ा जादूगर भगवान हैं. एक नाक, एक आंख होने के बावजूद हर इंसान अलग-अलग ही नजर आता है. कुछ सत्य नहीं है फिर भी सब सत्य है. यह भ्रम है इसी भ्रम को वह सत्य कर देता है. वह इतना बड़ा जादूगर है.

यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का ने बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, परफार्मेंस सुधारने के लिए दिए टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.