ETV Bharat / state

ललितपुरः राम विवाह पंचमी के अवसर पर धूमधाम से निकाली गई भव्य राम बारात

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को वैदिक विद्वत परिषद ने बड़े ही धूमधाम से राम बारात का आयोजन किया. यह बारात बैण्ड बाजों की धुन पर नृसिंह मंदिर से शुरू होकर तालाबपुरा, सावरकर चौक से होते हुए तुवन मंदिर पहुंची.

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 3:03 AM IST

etv bharat
राम बारात का आयोजन.

ललितपुरः जिले में राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य राम बारात का आयोजन किया गया. यह राम बारात बैंड बाजों के साथ नरसिंह मंदिर प्रांगण से शुरू होकर तुवन मंदिर प्रांगण के जनकपुरी पहुंची, जहां राजा जनक के स्वरूप ने बारात की भव्य अगवानी की. साथ ही बारात में शामिल लोगों ने विवाह गीतों पर जमकर नृत्य किया और बारात का आनन्द लिया.

राम बारात का आयोजन.
भव्य रामबारात का आयोजनजिले में रविवार को वैदिक विद्वत परिषद ने श्रीराम विवाह पंचमी के अवसर पर बड़े ही धूम-धाम से राम बारात निकाली गई. इस बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह राम बारात नृसिंह मंदिर से शुरू होकर तालाबपुरा, सावरकर चौक, घंटाघर से होते हुए तुवन मंदिर पहुंची. रामबारात में मंदिर के विमान में भगवान विराजमान होकर चल रहे थे. साथ ही बैण्ड बाजों की धुन पर मंगल गीत पूरे नगर में गुंजायमान रहा.इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कुम्ड़ौरी बनी जनकपुर की स्पेशल डिश, मिथिलावासियों ने राम को बनाया जमाई

श्रीराम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष भगवान राम जानकी का विवाह महोत्सव आयोजित किया जाता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरसिंह मंदिर ग्राउंड से तुवन मंदिर पर रामबारात पहुंची. इस रामबारात का आयोजन वैदिक विद्वत परिषद ने किया.
-कमलेश शास्त्री, पंडित

ललितपुरः जिले में राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर भव्य राम बारात का आयोजन किया गया. यह राम बारात बैंड बाजों के साथ नरसिंह मंदिर प्रांगण से शुरू होकर तुवन मंदिर प्रांगण के जनकपुरी पहुंची, जहां राजा जनक के स्वरूप ने बारात की भव्य अगवानी की. साथ ही बारात में शामिल लोगों ने विवाह गीतों पर जमकर नृत्य किया और बारात का आनन्द लिया.

राम बारात का आयोजन.
भव्य रामबारात का आयोजनजिले में रविवार को वैदिक विद्वत परिषद ने श्रीराम विवाह पंचमी के अवसर पर बड़े ही धूम-धाम से राम बारात निकाली गई. इस बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. यह राम बारात नृसिंह मंदिर से शुरू होकर तालाबपुरा, सावरकर चौक, घंटाघर से होते हुए तुवन मंदिर पहुंची. रामबारात में मंदिर के विमान में भगवान विराजमान होकर चल रहे थे. साथ ही बैण्ड बाजों की धुन पर मंगल गीत पूरे नगर में गुंजायमान रहा.इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कुम्ड़ौरी बनी जनकपुर की स्पेशल डिश, मिथिलावासियों ने राम को बनाया जमाई

श्रीराम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष भगवान राम जानकी का विवाह महोत्सव आयोजित किया जाता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरसिंह मंदिर ग्राउंड से तुवन मंदिर पर रामबारात पहुंची. इस रामबारात का आयोजन वैदिक विद्वत परिषद ने किया.
-कमलेश शास्त्री, पंडित

Intro:एंकर-ललितपुर शहर में राम विवाह विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर बड़े ही धूमधाम से भव्य रामबारात का आयोजन किया गया.रामबारात का जगह-जगह स्वागत किया गया.राम बारात नरसिंह मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बैंड बाजों की धुन के साथ तुवन मंदिर प्रांगण में बनी जनकपुरी पहुंची, जहां राजा जनक के स्वरूप द्वारा बारात की भव्य अगवानी की गई।



Body:वीओ-बुन्देलखण्ड के ललितपुर में श्री राम विवाह पंचमी के अवसर पर बड़े ही धूम-धाम और गाजे-बाजे के साथ निकली गई राम बारात.जिसमे हज़ारों की भीड़ में श्राद्धालु शामिल रहे.वैदिक विद्वत परिषद द्वारा रविवार को विवाह पंचमी के दिन भव्य रामबारात का आयोजन किया गया.रामबारात नृसिंह सिंह मंदिर से शुरू होकर तालाबपुरा, सावरकर चौक, घंटाघर से होते हुए तुवन मंदिर पहुंची.रामबारात में मंदिर के विमान में भगवान विराजमान होकर चल रहे थे.वहीं बैण्ड बाजों की धुन पर मंगल गीत पूरे नगर में भक्तिमय गुंजायमान रहे,उत्साही युवकों व युवतियों ने विवाह गीतों पर जमकर नृत्य किया और बारात का आनन्द लिया.


बाइट-वही शास्त्री जी द्वारा बताया गया कि श्री राम विवाह पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान राम जानकी का विवाद महोत्सव जो विगत वर्षों से वैदिक विद्वत परिषद  द्वारा ललितपुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नरसिंह मंदिर ग्राउंड से तुवन मंदिर पर राम बारात पहुंचती है और इसका माणिक ग्रह जो श्री भगवान राम जानकी का विवाह पंचमी के दिन हुआ था.ये आयोजन ललितपुर में वैदिक विद्वत परिषद द्वारा मनाया जाता है और इसमें नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति और धार्मिक व्यक्ति सादर आमंत्रित रहते है और सभी लोगो के सहयोग से राम विवाह पंचमी का आयोजन किया जाता है।

बाइट-कमलेश शास्त्री (स्थानीय पंडित)Conclusion:नोट-ये खबर wrap से ही भेजी गई है कृपया संज्ञान लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.