ETV Bharat / state

यूपी के 3 लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर; वर्दी भत्ता 3 गुना तक बढ़ा सकती है योगी सरकार - uniform allowance to policemen - UNIFORM ALLOWANCE TO POLICEMEN

पुलिस स्मृति दिवस पर ऐलान कर सकते हैं CM, 28 लाख राज्य कर्मचारियों-पेंशनर्स का महंगाई भत्ता भी बढ़ाने की तैयारी

दीपावली से पहले यूपी के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ सकता है.
दीपावली से पहले यूपी के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ सकता है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 12:33 PM IST

Updated : Oct 7, 2024, 1:21 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. पुलिस के नॉन गजेटेड 3 लाख 30 हजार कर्मचारियों का वर्दी भत्ता तीन गुना तक बढ़ सकता है. सीएम योगी आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस फैसले से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और सभी फोर्थ क्लास कर्मियों को लाभ होगा.

दरअसल, यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और समतुल्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर पांच वर्ष में 7500 रुपये वर्दी भत्ते के रूप में मिलता है. सरकार अब इसे बढ़ा कर 22 हजार रुपये कर सकती है.

वहीं , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और समतुल्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर वर्ष तीन हजार रुपये वर्दी भत्ता के रुप में मिलते हैं. इसे 6000 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा पुलिस बल के अन्य सभी फोर्थ क्लास कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 22 सौ रुपये का भत्ता बढ़ाकर 35 सौ रुपये किया जा सकता है.

इस माह महंगाई भत्ता भी: बता दें कि अक्टूबर में योगी सरकार अपने कर्मचारियों को कई सौगातें दे सकती है. इस माह उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी तैयारी है. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से भुगतान किया जाएगा. अराजपत्रित कर्मचारियों(non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी एलान होगा.

अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और अन्य जरूरी भत्तों का बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही अब राज्य सरकार भी इसकी तैयारी में जुट गई है.ऐसी परंपरा रही है कि जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, उसके 15 से 20 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार भी यह बढ़ोतरी लागू कर देती है. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग और कार्मिक विभाग ने इस संबंध में जरूरी तैयारियां कर ली हैं. अगले सप्ताह इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को तय बोनस भी दिया जाएगा मगर यह बोनस राजपत्रित अधिकारियों को नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस बार DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी... - DA Hike

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है. पुलिस के नॉन गजेटेड 3 लाख 30 हजार कर्मचारियों का वर्दी भत्ता तीन गुना तक बढ़ सकता है. सीएम योगी आगामी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस फैसले से इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और सभी फोर्थ क्लास कर्मियों को लाभ होगा.

दरअसल, यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और समतुल्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर पांच वर्ष में 7500 रुपये वर्दी भत्ते के रूप में मिलता है. सरकार अब इसे बढ़ा कर 22 हजार रुपये कर सकती है.

वहीं , हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और समतुल्य पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर वर्ष तीन हजार रुपये वर्दी भत्ता के रुप में मिलते हैं. इसे 6000 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसके अलावा पुलिस बल के अन्य सभी फोर्थ क्लास कर्मचारियों को हर वर्ष दिया जाने वाला 22 सौ रुपये का भत्ता बढ़ाकर 35 सौ रुपये किया जा सकता है.

इस माह महंगाई भत्ता भी: बता दें कि अक्टूबर में योगी सरकार अपने कर्मचारियों को कई सौगातें दे सकती है. इस माह उत्तर प्रदेश के करीब 20 लाख कर्मचारियों और 8 लाख पेंशनरों का दीपावली से पहले महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी तैयारी है. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी. महंगाई भत्ते का जुलाई 2024 से भुगतान किया जाएगा. अराजपत्रित कर्मचारियों(non-gazetted employees) के लिए बोनस का भी एलान होगा.

अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते और अन्य जरूरी भत्तों का बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिसके साथ ही अब राज्य सरकार भी इसकी तैयारी में जुट गई है.ऐसी परंपरा रही है कि जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है, उसके 15 से 20 दिन के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार भी यह बढ़ोतरी लागू कर देती है. शासन के उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग और कार्मिक विभाग ने इस संबंध में जरूरी तैयारियां कर ली हैं. अगले सप्ताह इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में 4% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को तय बोनस भी दिया जाएगा मगर यह बोनस राजपत्रित अधिकारियों को नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस बार DA में हो सकती है इतनी बढ़ोतरी... - DA Hike

Last Updated : Oct 7, 2024, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.