कानपुरः ऑक्सीजन थेरेपी से वृद्ध लोगों को जवान बनाने वाले मामले में नया मोड़ आ गया है. आरोप है कि कानपुर व आसपास के अन्य शहरों के कई बुजुर्ग लोगों को इजराइल की मशीन से थेरेपी देकर जवान बनाने राजीव दुबे और उसकी पत्नी रश्मि दुबे ने करोड़ों की ठगी की है. दंपती के खिलाफ कई लोगों ने किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसी मामले में आरोपी राजीव दुबे खुद डीसीपी साउथ कार्यालय पहुंचा. जहां उसने अपने आपको निर्दोष बताया. डीसीपी का कहना है कि इस मामले में जांच जारी और आरोपी से पूछताछ की गई है.
बता दें कि कानपुर नगर के स्वरूप नगर में रहने वाले राजीव दुबे और उनकी पत्नी किदवई नगर स्थित ऑक्सीजन थेरेपी के माध्यम से बूढ़े से जवान करने की बात करते थे. राजीव दुबे ने अपने क्लाइंट को भी झांसा दिया था कि वह इजराइल से एक मशीन मंगवा रहा है, जिससे 60 वर्ष का दिखने वाला 25 साल का दिखने लगेगा. जिस पर आरोपी राजीव दुबे और उनकी पत्नी पर किदवई नगर थाने में एआआईर दर्ज हुई थी. इसके बाद एक-एक किदवई नगर थाने में कुल 15 शिकायतें ठगी की राजीव दुबे और उसकी पत्नी के खिलाफ पहुंची. मामले में तूल पकड़ते देख पुलिस ने किदवई नगर स्थित थेरेपी वाले ऑफिस को सीज कर दिया है.
डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपी राजीव ऑफिस आया था. इस मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने लोगों से इन्वेसमेंट करवाया गया था. ऑक्सीजन बार, विभिन्न तरह के फेसियल, एच ब्यूटी थेरिपी को ये रिवर्स एजिंग के नाम पर प्रचलित कर रहे थे. इसके अलावा मल्टीलेवल मार्केटिंग का भी स्कीम था. इसलिए आरोपी से काफी लंबी पूछताछ चलेगी.
वहीं, आरोपी राजीव दुबे ने मीडिया से बातचीत करते हुए आरोपों को गलत बताया है. राजीव ने बताया कि रेनू सिंह चंदेल और उनका ग्रुप उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. जांच में सभी सच्चाई सामने आ जाएगी. मेरे पास ऑडियो साक्ष्य है. इन लोगों ने पहले 5 लाख, 10 लाख और 18 लाख रुपये वसूली कर चुके हैं. पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. राजीव ने बताया कि बूढे को जवान बनाने की कहानी पूरी तरह झूठी है. 35 करोड़ की ठगी की बात कही जा रही है, जबकि उसकी कंपनी से कुल 40 लाख का ही लेनदेन हुआ है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में दंपती ने की 35 करोड़ की ठगी, FIR