वाराणसीः यदि आप बनारस की यात्रा करना चाहते हैं, रुकना चाहते हैं और आपको महंगे होटल में रुकने में दिक्कत होती है तो अब आपकी यह समस्या समाप्त होने वाली है क्योंकि जल्द ही बनारस में आपके लिए बजट फ्रेंडली होटल गेस्ट हाउस मिलने जा रहे हैं. खास बात यह है कि यह सुविधा देव दीपावली और महाकुंभ के पहले यात्रियों को मिलनी शुरू हो जाएगी. दावा है कि 1000 से 2000 रुपए की रेंज में पर्यटकों को इन होटलों में आसानी से सस्ते कमरे मिल जाएंगे.
लगातार बढ़ रहे पर्यटकः बता दे कि, वाराणसी में लगातार पर्यटन की संख्या बढ़ती जा रही है. करोड़ों की संख्या में मेहमान काशी आते हैं ऐसे में मेहमानों के रुकने के लिए बनारस में यूं तो 2000 से ज्यादा होटल गेस्ट हाउस है. लेकिन, पर्यटकों के डिमांड को देखते हुए अन्य होटल और गेस्ट हाउस को बनाने की भी क़वायद शुरू हो गई है. बड़ी बात यह है कि यह गेस्ट हाउस पर्यटकों के लिए बजट फ्रेंडली होने वाले हैं. जहां मध्यम वर्ग व सामान्य परिवार के लोग भी रह कर काशी में अपनी यात्रा को पूरी कर सकते हैं.
2000 तैयार होंगे नए गेस्ट हाउसः इस बारे में पर्यटन उपनिदेशक आर रावत की माने तो बनारस में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार होटल, गेस्ट हाउस बनाने के लिए बेहतर सब्सिडी दे रहा है और इसी के तहत वाराणसी में लोगों की रुचि भी होटल कारोबार में देखने को मिल रही है. जिसका परिणाम है कि जहां 200 से ज़्यादा नए होटल के प्रपोजल आ रहे हैं तो वहीं 2000 से ज्यादा पेइंग गेस्ट हाउस के भी आवेदन आए हैं.जल्द ही बनारस में यह गेस्ट हाउस साकार रूप में नजर आएंगे.उन्होंने बताया कि यह होटल पेइंग गेस्ट हाउस वाराणसी के घाट इलाक़े लगायत शहर में मैदागिन,गोदौलिया, सोनारपुर,लक्सा, गुरुबाग अन्य इलाके सारनाथ व आउटर के लिए भी आए हैं.
कितने बजट के कमरे मिलेंगेः उन्होंने बताया कि, गेस्ट हाउस में यात्रियों को उनके बजट में कमरा मिलेंगे यहां पर वातानुकूलित आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद रहेंगे और गेस्ट हाउस की बात कर ले तो इनकी आवेदनों पर विभाग की ओर से जांच की जा रही है. कुछ की एनओसी जारी की गई है, कुछ की जारी होने वाली है. पेपर वर्क पूरा होने के बाद, देव दीपावली के पहले और कुंभ तक यह सभी गेस्ट हाउस यात्रियों की सुविधा के लिए बन जाएंगे. इसमें 1000 रुपए से लेकर के 2000 रुपये तक बेहतर कमरे यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
2000 से ज्यादा है होटल, गेस्ट हॉउसः बनारस में अब तक मौजूद होटल गेस्ट हाउस धर्मशाला के आंकड़े की बात कर ले तो इनकी संख्या 2000 से ज्यादा है. इस बारे में वाराणसी वेलफेयर टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता बताते हैं कि वर्तमान समय में बनारस में 1200 से ज्यादा होटल है. इनमें लगभग 20-25 पांच सितारा और अन्य तीन, दो सितारा होटल है. इसके साथ ही 500 से ज्यादा होमस्टे और गेस्ट हाउस है. वही यदि यह नए गेस्ट हाउस तैयार हो जाते हैं तो यह पर्यटनों की यात्रा में चार चांद लगाने का काम करेंगे. क्योंकि, देव दीपावली में काशी में लाखों की संख्या में पर्यटकों का आना होता और इस बार 2025 का महाकुंभ भी लगने वाला है. इसका केंद्र बनारस हो गया, ऐसे में बनारस में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. यहां से प्रयागराज और अयोध्या लोग जाएंगे, यही वजह है कि पेइंग हाउस यहां कारोबार की दृष्टि से बेहद फायदेमंद होंगे.
200 से ज्यादा सितारा होटल बनेंगेः यदि बनारस में नए बनने वाले ब्रांडेड होटल की बात कर ले तो पर्यटन उपनिदेशक आर रावत बताते हैं कि, स्टार क्लासिफिकेशन के तहत लगभग 200 होटल के आवेदन वाराणसी में आए हैं,जिनमें पांच सितारा होटल भी शामिल है.इसमें ताज का बजट फ्रेंडली होटल जिंजर, हयात, ओबेरॉय लगायत अन्य बड़े होटल की चैन भी है, जो बनारस के आउटर लेन रोहनिया, राजातालाब, सारनाथ बाबतपुर में होटल खोलने की तैयारी में है. इनमें से कुछ होटल लगभग तैयार भी है और कुछ के तैयार होने की कवायद शुरू है. इन 200 होटल के बन जाने से बनारस में स्टार क्लासिफिकेशन के होटल की संख्या बढ़ जाएगी, जो बनारस के पर्यटन हॉस्पिटैलिटी को और भी ज्यादा आगे ले जाएगी.
ऐसे कर सकते है कमरे की बुकिंगः वहीं यदि पर्यटकों के लिए इन होटल की बुकिंग की बात कर ले तो पर्यटक वाराणसी के टूरिज्म वेबसाइट पर जाकर इन होटल गेस्ट हाउस की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया साइट पर बनारस में तैयार हो रहे बजट फ्रेंडली पेइंग गेस्ट हाउस और होटल की लिस्ट है. इसके जरिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. यदि ऑफलाइन भी वह बुकिंग करना चाहे तो बनारस पर्यटन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग इलाके में मौजूद पेइंग गेस्ट हाउस में जाकर स्वयं भी कर कमरों की बुकिंग कर सकते हैं.
2023 में आए थे 8 करोड़ से ज़्यादा पर्यटकः आंकड़ों की बात करें तो 2023 में बनारस आने वाले पर्यटकों की कुल संख्या 8 करोड़, 54 लाख, 73633 है वही जनवरी से जुलाई 2024 तक वाराणसी में आने वाले पर्यटकों की बात कर लो तो अब तक पांच करोड़ 25 लाख 14,460 पर्यटक काशी आ चुके हैं. इनमें से सर्वाधिक आंकड़ा मार्च में था जब एक करोड़ 45 हज़ार, 102 पर्यटक वाराणसी आए थे. लगातार पर्यटकों का यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और आगामी आने वाले देव दीपावली महाकुंभ में यह और भी ज्यादा बढ़ेगा.