संभल: यूपी के संभल में पिछले साल 24 नवंबर को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस का धड़ पकड़ अभियान लगातार जारी है. पुलिस दंगाइयों को खोज खोज कर जेल भेज रही है. रविवार को भी दो और दंगा के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक 79 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस पूरे मामले में पुलिस पहले ही 77 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मोहम्मद हसन उर्फ छोटू निवासी हिंदूपुरा खेड़ा और समद निवासी दीपा सराय थाना नखासा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि संभल में 24 नवंबर को हुए दंगे में गिरफ्तार दोनों आरोपी भी शामिल थे. वीडियो और फोटो के आधार पर इसकी पहचान की गई थी. उसी के आधार पर रविवार को इन दोनों की गिरफ्तारी की गई.
नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, 24 नवंबर को हुई हिंसा की बात सुनकर दोनों आरोपी अंजुमन चौराहे पर पहुंचे थे. जहां शहबाज उर्फ टिल्लन और सुभान ने दोनों को उकसाया था. गिरफ्तार आरोपियों से कहा गया कि ये हमारे धर्म का मामला है. इसलिए हम सबको इकट्ठा होकर मुकाबला करना है और उसके बाद पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर और पत्थरबाजी की गई. यही नहीं गाड़ियों को भी जलाया गया था.
वहीं संभल SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि, संभल हिंसा में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस लगातार उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. बता दे कि संभल हिंसा मामले में अब तक पुलिस 79 आरोपियों को जेल भेज चुकी है.
यह भी पढ़ें :