ETV Bharat / bharat

मोहब्बत हो तो ऐसी! कोरोना काल में पत्नी को खो दिया, अब इस मूर्ति को देख साथ होने का रहेगा एहसास! - MAN INSTALLS WIFE SILICONE STATUE

कोरोना महामारी में ओडिशा के शख्स ने अपनी पत्नी को खो दिया था. उन्होंने पत्नी की मूर्ति बनवाकर लिविंग रूम में रखवाई है.

Berhampur, Man Installs wife silicone statue
ओडिशा के बिजनेसमैन ने दिवंगत पत्नी की सजीव मूर्ति बनवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2024, 6:54 PM IST

बरहामपुर: ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर में एक बिजनेसमैन ने कोरोना काल में अपनी पत्नी को खो दिया था. अब उन्होंने अपनी पत्नी की याद में एक आदमकद की मूर्ति बनवाई है. उन्होंने अपनी पत्नी की मूर्ति को घर के लिविंग रूम में स्थापित किया है.

बरहामपुर शहर के जगबंधु साही के रहने वाले प्रशांत नायक की पत्नी किरणबाला की साल 2021 के अप्रैल महीने में कोरोना काल के समय मौत हो गई थी. किरणबाला की मौत से प्रशांत और उनके बच्चों के जीवन में भूचाल सा आ गया. बिजनेसमैन प्रशांत का कहना है कि, आज भी उनकी पत्नी की याद अपने दिल में संजोकर रखे हुए हैं. वे अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे. शायद इसलिए पत्नी के जाने के बाद भी वह उन्हें आज तक भूल नहीं पाए हैं.

ओडिशा के बिजनेसमैन ने बनवाई पत्नी की सजीव मूर्ति-वीडियो (ETV Bharat)

दिवंगत पत्नी किरणबाला की याद को हमेशा के लिए अपने साथ रखने के लिए प्रशांत ने मूर्ति तैयार करके लिविंग रूम में रखवाया है. उनका कहना है कि, ऐसा करके वे अपनी पत्नी की अनुपस्थिति के शून्य को भरने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रशांत ने बताया कि, किरणबाला की मौत के बाद उनका परिवार तबाह हो गया था. प्रशांत की बेटी को सोशल मीडिया से पता चला कि, यहां सिलिकॉन की मूर्तियां बनाई जा सकती है. जिसके बाद बेटी ने पिता को इसके बारे में बताया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर किरणबाला की एक जीवंत आदमकद मूर्ति तैयार करने की सोची.

kiranbala
किरणबाला की जीवंत मूर्ति (ETV Bharat)

उन्होंने घर में लगी किरणबाला की एक तस्वीर चुनी और उन्होंने बेंगुलुरु के मूर्तिकार से संपर्क किया. मूर्तिकार ने करीब डेढ़ साल में फाइबर, रबर और सिलिकॉन के इस्तेमाल करके हुबहु किरणबाला की मूर्ति तैयार कर दी. इस मूर्ति को तैयार करने में करीब 8 लाख रुपये का खर्च आया, जिसमें परिवहन लागत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: जब कोरोना से हिल गई थी दुनिया, तब इस आर्टिस्ट ने बंद कमरे में बना डाली भगवान गणपति की सैकड़ों तस्वीरें-पढ़िए दिलचस्प कहानी

बरहामपुर: ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर में एक बिजनेसमैन ने कोरोना काल में अपनी पत्नी को खो दिया था. अब उन्होंने अपनी पत्नी की याद में एक आदमकद की मूर्ति बनवाई है. उन्होंने अपनी पत्नी की मूर्ति को घर के लिविंग रूम में स्थापित किया है.

बरहामपुर शहर के जगबंधु साही के रहने वाले प्रशांत नायक की पत्नी किरणबाला की साल 2021 के अप्रैल महीने में कोरोना काल के समय मौत हो गई थी. किरणबाला की मौत से प्रशांत और उनके बच्चों के जीवन में भूचाल सा आ गया. बिजनेसमैन प्रशांत का कहना है कि, आज भी उनकी पत्नी की याद अपने दिल में संजोकर रखे हुए हैं. वे अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे. शायद इसलिए पत्नी के जाने के बाद भी वह उन्हें आज तक भूल नहीं पाए हैं.

ओडिशा के बिजनेसमैन ने बनवाई पत्नी की सजीव मूर्ति-वीडियो (ETV Bharat)

दिवंगत पत्नी किरणबाला की याद को हमेशा के लिए अपने साथ रखने के लिए प्रशांत ने मूर्ति तैयार करके लिविंग रूम में रखवाया है. उनका कहना है कि, ऐसा करके वे अपनी पत्नी की अनुपस्थिति के शून्य को भरने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रशांत ने बताया कि, किरणबाला की मौत के बाद उनका परिवार तबाह हो गया था. प्रशांत की बेटी को सोशल मीडिया से पता चला कि, यहां सिलिकॉन की मूर्तियां बनाई जा सकती है. जिसके बाद बेटी ने पिता को इसके बारे में बताया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर किरणबाला की एक जीवंत आदमकद मूर्ति तैयार करने की सोची.

kiranbala
किरणबाला की जीवंत मूर्ति (ETV Bharat)

उन्होंने घर में लगी किरणबाला की एक तस्वीर चुनी और उन्होंने बेंगुलुरु के मूर्तिकार से संपर्क किया. मूर्तिकार ने करीब डेढ़ साल में फाइबर, रबर और सिलिकॉन के इस्तेमाल करके हुबहु किरणबाला की मूर्ति तैयार कर दी. इस मूर्ति को तैयार करने में करीब 8 लाख रुपये का खर्च आया, जिसमें परिवहन लागत भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: जब कोरोना से हिल गई थी दुनिया, तब इस आर्टिस्ट ने बंद कमरे में बना डाली भगवान गणपति की सैकड़ों तस्वीरें-पढ़िए दिलचस्प कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.