बरहामपुर: ओडिशा के गंजम जिले के बरहामपुर में एक बिजनेसमैन ने कोरोना काल में अपनी पत्नी को खो दिया था. अब उन्होंने अपनी पत्नी की याद में एक आदमकद की मूर्ति बनवाई है. उन्होंने अपनी पत्नी की मूर्ति को घर के लिविंग रूम में स्थापित किया है.
बरहामपुर शहर के जगबंधु साही के रहने वाले प्रशांत नायक की पत्नी किरणबाला की साल 2021 के अप्रैल महीने में कोरोना काल के समय मौत हो गई थी. किरणबाला की मौत से प्रशांत और उनके बच्चों के जीवन में भूचाल सा आ गया. बिजनेसमैन प्रशांत का कहना है कि, आज भी उनकी पत्नी की याद अपने दिल में संजोकर रखे हुए हैं. वे अपनी पत्नी से बहुत प्रेम करते थे. शायद इसलिए पत्नी के जाने के बाद भी वह उन्हें आज तक भूल नहीं पाए हैं.
दिवंगत पत्नी किरणबाला की याद को हमेशा के लिए अपने साथ रखने के लिए प्रशांत ने मूर्ति तैयार करके लिविंग रूम में रखवाया है. उनका कहना है कि, ऐसा करके वे अपनी पत्नी की अनुपस्थिति के शून्य को भरने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रशांत ने बताया कि, किरणबाला की मौत के बाद उनका परिवार तबाह हो गया था. प्रशांत की बेटी को सोशल मीडिया से पता चला कि, यहां सिलिकॉन की मूर्तियां बनाई जा सकती है. जिसके बाद बेटी ने पिता को इसके बारे में बताया. इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर किरणबाला की एक जीवंत आदमकद मूर्ति तैयार करने की सोची.
उन्होंने घर में लगी किरणबाला की एक तस्वीर चुनी और उन्होंने बेंगुलुरु के मूर्तिकार से संपर्क किया. मूर्तिकार ने करीब डेढ़ साल में फाइबर, रबर और सिलिकॉन के इस्तेमाल करके हुबहु किरणबाला की मूर्ति तैयार कर दी. इस मूर्ति को तैयार करने में करीब 8 लाख रुपये का खर्च आया, जिसमें परिवहन लागत भी शामिल है.