लखीमपुर खीरी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी दुनिया संसाधनों के अभाव से जूझ रही है. ज्यादातर जगहों पर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के लिए पीपीई किट कम पड़ रहे हैं. इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि खीरी जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पीपीई किट तैयार कर ली है और इसका मॉडल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वीकृत भी हो गया है.
1,000 पीपीई किट बनाने का ऑर्डर
खीरी में सहायता समूह की महिलाओं की तरफ से बनाई जा रही पीपीई किट को राज्य स्तर पर गठित टीम ने गुणवत्ता जांचने के बाद पास कर दिया है. इतना ही नहीं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने युद्ध स्तर पर यह किट तैयार कराने का निर्देश दिया है. साथ ही एक हजार किट का ऑर्डर भी कर दिया है. यह किट महज 550 रुपये में मिलेगी.
CMO की देखरेख में तैयार हो रही पीपीई किट
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से पीपीई किट तैयार कराने की योजना बनाई गई है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल की देखरेख में यह किट तैयार की गई और फिर गुणवत्ता की जांच के लिए सरकार को भेजा गया. फिलहाल राज्य सरकार के स्तर से गठित टीम ने इसका परीक्षण किया और कुछ सुझाव देते हुए इसको पास कर दिया.