कौशांबी: जिले में 5 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस तरह महज 10 घंटे के अंदर कौशांबी पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर पर गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां आरोपी का इलाज किया जा रहा है. आरोपी युवक के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा बरामद किया है.
चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने दुराचार किया था. मां की तहरीर पर आरोपी चाचा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी. तभी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बरियावा गांव के पास खड़ा है. जानकारी मिलने के बाद एसओजी और चरवा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर आरोपी ने अवैध तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी युवक के पैर पर गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां आरोपी युवक का इलाज किया जा रहा है. पुलिस मुठभेड़ की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार और क्षेत्राधिकारी चायल केजी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक और पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. सूचना पर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपी युवक ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग पर आरोपी युवक के पैर पर गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- कौशांबी: मासूम बच्चे के साथ युवक ने किया कुकर्म, FIR दर्ज