कानपुर: थाना काकादेव क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक विधवा युवती के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट की. महिला ने थाने में अपनी सास, देवर और उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट और लूट के मामले में तहरीर दी है. युवती का आरोप है कि है उसके पति राजेश मिश्रा की मौत के बाद वह अपने ससुराल कुछ जरूरी कागज लेने गई थी. जहां ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और करीब 7 लाख के गहने व कीमती सामान रख लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति की मौत के बाद अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी
पीड़िता ऋचा मिश्रा ने बताया कि 2018 में उसके पति की एक्सीडेंट से मौत के बाद वो अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी. शुक्रवार को अपने ससुराल कुछ कागज लेने आई थी, लेकिन यहां उसके ससुराल वालों ने उसके कमरे में ताला डाल रखा था. ऋचा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर चौकी इंचार्ज पहुंचे. उनके सामने जब कमरा खोला तो देखा कि महिला के गहने के डिब्बे खाली पड़े थे. वहीं कीमती सामान भी गायब थे. जब इस बारे में ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट की.
तहरीर के आधार पर की जा रही कार्रवाई
मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने ससुराल कुछ कागज लेने गई थी. पीड़िता ने बताया कि ससुराल में सास गीता मिश्रा, देवर विवेक मिश्रा और उसकी पत्नी नम्रता मिश्रा ने उसके साथ मारपीट की. महिला के गहने भी कमरे से गायब मिले. मामले में ऋचा मिश्रा ने तहरीर दी है, जिस पर उचित कार्रवाई की जा रही है.