ETV Bharat / state

अब छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पकड़ेंगी बिजली चोर! तैयार किया जा रहा डाटा - केंद्रीय ऊर्जा मंत्री

कानपुर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान और तेज होने जा रहा है. इसके तहत चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:10 PM IST

देखें पूरी खबर

कानपुर : लगातार यह बातें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं कि कानपुर में बिजली चोरों की संख्या अच्छी खासी है. सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान खुद यह बात जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कही थी, वहीं, केस्को की ओर से जारी छापेमारी अभियान में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं.

बिजली चोरी को लेकर होगी जांच
बिजली चोरी को लेकर होगी जांच

अब, इन तरीकों के अलावा बिजली चोरों को पकड़ने के लिए कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के अफसर स्कूली छात्रों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मदद ले रहे हैं. इन सभी को हर वार्ड में घर-घर भेजा जा रहा है और चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है. केस्को की ओर से करीब 15 दिनों की कवायद के दौरान 1600 से अधिक बिजली चोर सामने आए. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि 'हमने नगर निगम व जिला आपूर्ति कार्यालय से पक्के मकान में रहने वालों का डाटा मांगा. उस डाटा के साथ ही जारी बिजली कनेक्शन का मिलान किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें हर हाल में कनेक्शन लेना होगा.'

हर नए कनेक्शन पर मिलेंगे 100 रुपये : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा कि 'हर छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए कनेक्शन दिलाने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से केस्को द्वारा भुगतान किया जाएगा. इस नई व अनूठी कवायद से जहां केस्को के उपभोक्ताओं की एक ओर संख्या बढ़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी.'

एक नजर इन आंकड़ों पर
नगरीय क्षेत्र की स्थिति
टाउन पात्र गृहस्थी राशनकार्ड लाभार्थी
बिल्हौर399616471
बिठूर 2112 8408
घाटमपुर686427117
कानपुर4241151662720
शिवराजपुर20507565
टाउन अंत्योदय राशन कार्ड लाभार्थी
बिल्हौर179574
बिठूर113 286
घाटमपुर6942054
कानपुर2302660893
शिवराजपुर264678
यह भी पढ़ें : बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरेगा रालोद, सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन

देखें पूरी खबर

कानपुर : लगातार यह बातें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं कि कानपुर में बिजली चोरों की संख्या अच्छी खासी है. सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान खुद यह बात जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कही थी, वहीं, केस्को की ओर से जारी छापेमारी अभियान में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं.

बिजली चोरी को लेकर होगी जांच
बिजली चोरी को लेकर होगी जांच

अब, इन तरीकों के अलावा बिजली चोरों को पकड़ने के लिए कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के अफसर स्कूली छात्रों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मदद ले रहे हैं. इन सभी को हर वार्ड में घर-घर भेजा जा रहा है और चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है. केस्को की ओर से करीब 15 दिनों की कवायद के दौरान 1600 से अधिक बिजली चोर सामने आए. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि 'हमने नगर निगम व जिला आपूर्ति कार्यालय से पक्के मकान में रहने वालों का डाटा मांगा. उस डाटा के साथ ही जारी बिजली कनेक्शन का मिलान किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें हर हाल में कनेक्शन लेना होगा.'

हर नए कनेक्शन पर मिलेंगे 100 रुपये : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा कि 'हर छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए कनेक्शन दिलाने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से केस्को द्वारा भुगतान किया जाएगा. इस नई व अनूठी कवायद से जहां केस्को के उपभोक्ताओं की एक ओर संख्या बढ़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी.'

एक नजर इन आंकड़ों पर
नगरीय क्षेत्र की स्थिति
टाउन पात्र गृहस्थी राशनकार्ड लाभार्थी
बिल्हौर399616471
बिठूर 2112 8408
घाटमपुर686427117
कानपुर4241151662720
शिवराजपुर20507565
टाउन अंत्योदय राशन कार्ड लाभार्थी
बिल्हौर179574
बिठूर113 286
घाटमपुर6942054
कानपुर2302660893
शिवराजपुर264678
यह भी पढ़ें : बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरेगा रालोद, सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.