अब छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पकड़ेंगी बिजली चोर! तैयार किया जा रहा डाटा - केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
कानपुर में बिजली चोरों के खिलाफ अभियान और तेज होने जा रहा है. इसके तहत चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है.
Etv Bharat
By
Published : Jun 21, 2023, 12:10 PM IST
देखें पूरी खबर
कानपुर : लगातार यह बातें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं कि कानपुर में बिजली चोरों की संख्या अच्छी खासी है. सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान खुद यह बात जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कही थी, वहीं, केस्को की ओर से जारी छापेमारी अभियान में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं.
बिजली चोरी को लेकर होगी जांच
अब, इन तरीकों के अलावा बिजली चोरों को पकड़ने के लिए कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के अफसर स्कूली छात्रों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मदद ले रहे हैं. इन सभी को हर वार्ड में घर-घर भेजा जा रहा है और चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है. केस्को की ओर से करीब 15 दिनों की कवायद के दौरान 1600 से अधिक बिजली चोर सामने आए. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि 'हमने नगर निगम व जिला आपूर्ति कार्यालय से पक्के मकान में रहने वालों का डाटा मांगा. उस डाटा के साथ ही जारी बिजली कनेक्शन का मिलान किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें हर हाल में कनेक्शन लेना होगा.'
हर नए कनेक्शन पर मिलेंगे 100 रुपये : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा कि 'हर छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए कनेक्शन दिलाने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से केस्को द्वारा भुगतान किया जाएगा. इस नई व अनूठी कवायद से जहां केस्को के उपभोक्ताओं की एक ओर संख्या बढ़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी.'
कानपुर : लगातार यह बातें पिछले कई दिनों से सामने आ रही हैं कि कानपुर में बिजली चोरों की संख्या अच्छी खासी है. सोमवार को शहर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान खुद यह बात जहां केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कही थी, वहीं, केस्को की ओर से जारी छापेमारी अभियान में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं.
बिजली चोरी को लेकर होगी जांच
अब, इन तरीकों के अलावा बिजली चोरों को पकड़ने के लिए कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) के अफसर स्कूली छात्रों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मदद ले रहे हैं. इन सभी को हर वार्ड में घर-घर भेजा जा रहा है और चोरी से बिजली कनेक्शन संचालित करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है. केस्को की ओर से करीब 15 दिनों की कवायद के दौरान 1600 से अधिक बिजली चोर सामने आए. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि 'हमने नगर निगम व जिला आपूर्ति कार्यालय से पक्के मकान में रहने वालों का डाटा मांगा. उस डाटा के साथ ही जारी बिजली कनेक्शन का मिलान किया जा रहा है. जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें हर हाल में कनेक्शन लेना होगा.'
हर नए कनेक्शन पर मिलेंगे 100 रुपये : केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा कि 'हर छात्र व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए कनेक्शन दिलाने पर 100 रुपये प्रति कनेक्शन की दर से केस्को द्वारा भुगतान किया जाएगा. इस नई व अनूठी कवायद से जहां केस्को के उपभोक्ताओं की एक ओर संख्या बढ़ जाएगी, वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी पर काफी हद तक लगाम लग जाएगी.'