ETV Bharat / state

कानपुर देहात: मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत पुरोहित बनेंगे जनपद के लोग - कानपुर देहात में मुख्यमंत्री पुरोहित योजना

यूपी के कानपुर में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम योगी की एक महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी दी गई. इस योजना के तहत लोगों को संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

etv bharat
कानपुर देहात में बनेगा पुरोहित योजना का केंद्र.
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 2:59 AM IST

कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी 'पुरोहित योजना' के मद्देनजर हुआ. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे. जहां संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका एक केंद्र कानपुर देहात में भी बनेगा.

कानपुर देहात में बनेगा पुरोहित योजना का केंद्र.
  • कानपुर देहात के बढ़पुर इंटर कॉलेज में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया.
  • यह आयोजन सीएम योगी की महत्वाकांक्षी पुरोहित योजना के मद्देनजर हुआ.
  • इस योजना के तहत संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे.
  • इन केन्द्रों में संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • कानपुर देहात में भी इस योजना के तहत एक केंद्र बनाया जाएगा.

सूबे के मुख्यमंत्री जी ने एक योजना चलाई है, जिसमें पुरोहित, योग, ज्योतिष और संस्कृत के बारे में लोग को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे लोग प्रशिक्षण लेकर विदेशों में भी रोजगार पा सकेंगे. वहीं जो लोग प्रदेश में रहना चाहते हैं, तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद उन लोगों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये का मानदेय हर महीने दिया जाएगा.
- डॉ. योगेश मिश्र, मण्डल सयोजक, पुरोहित योग

कानपुर देहात: जिले में गुरुवार को पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया. यह आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी 'पुरोहित योजना' के मद्देनजर हुआ. इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे. जहां संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसका एक केंद्र कानपुर देहात में भी बनेगा.

कानपुर देहात में बनेगा पुरोहित योजना का केंद्र.
  • कानपुर देहात के बढ़पुर इंटर कॉलेज में पुरोहित योगसभा का आयोजन किया गया.
  • यह आयोजन सीएम योगी की महत्वाकांक्षी पुरोहित योजना के मद्देनजर हुआ.
  • इस योजना के तहत संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • योजना के तहत पूरे प्रदेश में चार केंद्र बनाए जाएंगे.
  • इन केन्द्रों में संस्कृत, ज्योतिष और योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • कानपुर देहात में भी इस योजना के तहत एक केंद्र बनाया जाएगा.

सूबे के मुख्यमंत्री जी ने एक योजना चलाई है, जिसमें पुरोहित, योग, ज्योतिष और संस्कृत के बारे में लोग को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे लोग प्रशिक्षण लेकर विदेशों में भी रोजगार पा सकेंगे. वहीं जो लोग प्रदेश में रहना चाहते हैं, तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद उन लोगों को सरकार की तरफ से 15 हजार रुपये का मानदेय हर महीने दिया जाएगा.
- डॉ. योगेश मिश्र, मण्डल सयोजक, पुरोहित योग

Intro:एंकर_यू पी के जनपद कानपुर देहात में आज पुरोहित योग्सभा का आयोजन किया गया...ये आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है..जिसमे की पूरे प्रदेश में चार चार केंद्र बनाए गए है..यहा पर संस्कृत ज्योतिष व योग्य का प्रशिक्षण होगा..जिसमे कानपुर देहात जनपद भी शामिल है....


Body:वी0ओ0_आज जनपद कानपुर देहात के बढ़पुर इंटर कॉलेज में पुरोहित योग्सभा का आयोजन किया गया...इस आयोजन में जिले के जिला जेल अधीक्षक मौजूद रहे...ये आयोजन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है..जिसमे की पूरे प्रदेश में चार चार केंद्र बनाए गए है..यहा पर संस्कृत ज्योतिष व योग्य का प्रशिक्षण होगा..जिसमे कानपुर देहात जनपद भी शामिल है..जिससे की लोगो को हर जाति धर्म के लोग अपनी मात्र भाषा के बारे में अच्छे से जान सके..


Conclusion:वी0ओ0_तो वही पुरोहित योग्सभा के मण्डल अध्यक्ष ने बताया की..सूबे के मुख्यमंत्री जी ने एक योजना चलाई है..जिसमे की पुरोहित योग ज्योतिष और संस्कृत के बारे में लोग शिक्षा ले सके..और उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री जी के अनुसार लोग अपने कर्म कांड को पढ़े और लोगो को बताए जिससे की लोगो को रोजगार भी मिल सके...हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार यहा पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन आचार्यो की पोस्टिंग कर दी गई है..जिससे वो धर्म कर्म के बारे में लोगो को प्रशिक्षण देगे..और वो एक बड़े कथा वाचक भी बनेंगे जो देश विदेशों में धर्म का प्रचार करेंगे..और वो पुरोहित कहलायेंगे...

वाइट_ डॉ योगेश मिश्र (मण्डल सयोजक पुरोहित योग)

Date- 30_1_2020

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

mob_9616567545
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.