कन्नौज: जिले तालग्राम थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक बवाल (Kannauj communal uproar) के बाद योगी सरकार ने शनिवार देर रात को एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ( SP Rajesh Kumar Srivastava) के खिलाफ कार्रवाई की है. एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव की जगह कुंवर अनुपम सिंह (Kunwar Anupam Singh) को जिले का नया एसपी बनाया गया है.
बता दें कि एसपी राजेश कुमार को प्रतीक्षारत किया गया है. वहीं, मामले में लापरवाही बरतने पर प्रभारी तालग्राम हरि श्याम सिंह को निलंबित कर दिया गया है. थाने की कमान इटावा से आए जितेंद्र प्रताप को सौंपी गई है. इसके अलावा जिले के नए डीएम की जिम्मेदारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला को दी गई. इससे पहले सुभ्रांत शुक्ला चित्रकूट में डीएम के पद पर कार्यरत थे.
यह भी पढ़ें: मंदिर में प्रतिबंधित पशु का अवशेष मिलने से बवाल, ग्रामीणों ने मीट की दुकानों को जलाया, मजार पर की तोड़फोड़
दरअसल, बीते शनिवार को तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर प्रतिबंधित पशु का सिर रखा मिलने के बाद बड़ा बवाल हुआ था. इस दौरान लोगों ने सड़क को जाम कर जमकर बवाल किया गया. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ भी की गई थी. अराजकतत्वों ने मीट की दुकान में आग भी लगा दी थी. जिला प्रशासन इस बवाल को रोकने में नाकाम साबित हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप