ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में मारपीट, प्रधान पक्ष के लोग हिरासत में - दो गुटों में मारपीट

यूपी के कन्नौज में चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के वर्तमान प्रधान के घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस ने वर्तमान प्रधान पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया है. दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश की जा रही है.

etv bharat
परिजनों के साथ की मारपीट.
author img

By

Published : May 6, 2021, 6:00 PM IST

कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से चुनावी रंजिश में मारपीट की घटनाएं सामने आने लगीं हैं. ऐसा ही एक मामला ठठिया थाना क्षेत्र के गुरौली गांव में सामने आया. यहां पूर्व प्रधान जाहिद ने अपने समर्थकों के साथ वर्तमान प्रधान लाल मोहम्मद के घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग को धारदार हथियार से किया घायल, फिर तेजाब डाला

क्या है पूरा मामला

मामला ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरौली गांव का है. पंचायत चुनाव 2021 में प्रधान पद के लिए पूर्व प्रधान जाहिद व लाल मोहम्मद चुनावी मैदान में थे. इसमें लाल मोहम्मद ने प्रधान पद पर जीत हासिल कर ली. हार से बौखलाए पूर्व प्रधान जाहिद ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ मिलकर वर्तमान प्रधान के घर धावा बोल दिया. महिलाओं व बुजुर्गों समेत घर में मौजूद सभी लोगों से जमकर मारपीट की.

यही नहीं, मारपीट में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को गांव पहुंचकर पीड़ित पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जबकि दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद से चुनावी रंजिश में मारपीट की घटनाएं सामने आने लगीं हैं. ऐसा ही एक मामला ठठिया थाना क्षेत्र के गुरौली गांव में सामने आया. यहां पूर्व प्रधान जाहिद ने अपने समर्थकों के साथ वर्तमान प्रधान लाल मोहम्मद के घर में घुसकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग को धारदार हथियार से किया घायल, फिर तेजाब डाला

क्या है पूरा मामला

मामला ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरौली गांव का है. पंचायत चुनाव 2021 में प्रधान पद के लिए पूर्व प्रधान जाहिद व लाल मोहम्मद चुनावी मैदान में थे. इसमें लाल मोहम्मद ने प्रधान पद पर जीत हासिल कर ली. हार से बौखलाए पूर्व प्रधान जाहिद ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ मिलकर वर्तमान प्रधान के घर धावा बोल दिया. महिलाओं व बुजुर्गों समेत घर में मौजूद सभी लोगों से जमकर मारपीट की.

यही नहीं, मारपीट में लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि गुरुवार को गांव पहुंचकर पीड़ित पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया जबकि दूसरे पक्ष के लोगों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.