कन्नौजः तालग्राम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. कार्रवाई की मांग करते हुए आक्रोशित परिजनों ने तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है जिस युवक पर हत्या का आरोप लगाया है, उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालग्राम थाना क्षेत्र के ताहपुर गांव निवासी सफरूद्दीन चेन्नई में आईस्क्रीम बेचकर परिवार का भरण करते है. शुक्रवार को उनकी 20 वर्षीय पुत्री सकीना का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी, मां सरवीना दवा लेने गई थी. जब उसकी मां वापस लौटी, तो शव को लटकता देख होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.
परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तालग्राम-इंदरगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. मामले की सूचना मिलते ही सीओ सदर प्रियंका बाजपेई व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया और जाम खुलवाया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतका के चाचा की ओर से सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन युवक पर हत्या का आरोप लगा रहे है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाए. पुलिस टीम जांच में जुटी है.