झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नशीला इंजेक्शन लगाकर एक नर्स ने आत्महत्या (Nurse commits suicide in jhansi) कर ली. मरने से पहले उसने अपनी मां से फोन पर बात की और कहा कि वह बहुत टेंशन में है, इसलिए मरने जा रही है. मां ने इसकी सूचना तुरंत रक्सा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नर्स की मौत हो चुकी थी.
ड्यूटी से लौटकर पहुंची मायकेः जानकारी के अनुसार रक्सा कस्बे के पुनावली रोड निवासी कंचन राजपूत (27) झांसी मेडिकल कॉलेज में संविदा पर स्टाफ नर्स थी. 26 अप्रैल 2021 को उसकी शादी दिनारा के बदरका निवासी राजेश राजपूत से हुई थी. राजेश रेलवे वर्कशॉप में हेल्पर है. दोनों नगरा के राजीव कॉलोनी में किराए से रहते थे. पति राजेश ने बताया कि उसकी पत्नी कंचन मंगलवार 3 बजे ड्यूटी से घर लौटी और बोली कि मायके जा रही है. इसके बाद वह अकेले मायके चली गई. मृतका नर्स की मां मिथला देवी ने बताया कि 'उसके पति की मौत के बाद बेटी कामनी और दामाद बृजपाल मेरे साथ रहते हैं. कामनी भी मेडिकल कॉलेज में नर्स है और उसकी मंगलवार को 2 बजे से ड्यूटी थी. उसके पति बृजपाल स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, दोनों ड्यूटी गए थे.'
यह भी पढ़ें: पैसे न होने पर नवजात को मां से छीना, अस्पताल प्रशासन ने पिता को दी जहर खाने की सलाह
मरने से पहले मां को किया फोनः शिथिला देवी ने बताया कि 'वह किसी काम से झांसी गई थी. इधर, शाम को बेटी कंचन मायके पहुंच गई. शाम करीब 7:30 बजे बेटी कंचन ने मुझे फोन किया और बोली, मां में बहुत टेंशन में हूं और अब मरने जा रही हूं. फोन लगाने पर बेटी ने फोन नहीं उठाया. मैं ऑटो से घर के लिए रवाना हो गई. रक्सा थाना पलिस को फोन कर घर भेजा. सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंची तो घर के दरवाजे की अंदर से कुंडी बंद थी. शिथिला देवी ने बताया कि पुलिस ने जबतक दरवाजा तोड़ा तब तक कंचन की मौत हो चुकी थी.'
चाचा पर लगाया आरोपः मृतका की मां शिथिला देवी ने आरोप लगाया कि कंचन की शादी के दिन पति रामशरण की कोरोना से मौत हो गई थी. इसके बाद देवर से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. देवर गाली गलौच कर हमेशा धमकाता रहता था. दो दिन पहले भी मुझे और कंचन को धमकाया था. इसी के चलते कंचन टेंशन में थी और उसने आत्महत्या की है.
ड्रिप और नशीले इंजेक्शन बरामदः रक्सा थानाध्यक्ष जतिंदर ठक्कर के अनुसार मृतक कंचन के हाथ में बेनफ्लो (ड्रिप चढ़ाने वाली सुई) लगी थी. पास में ड्रिप और 3 नशीले इंजेक्शन पड़े थे. कंचन ने ड्रिप में नशीले इंजेक्शन डालकर ड्रिप चढ़ाई है, जिससे उसकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई होगीः थानाध्यक्ष रक्सा जतिंदर ठक्कर ने बताया कि मृतक कंचन और उसकी मां शिथिला देवी के किसी से विवाद होने की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए वह पोस्टमार्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाएगी. इसके बाद मामले की जांच कर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप