झांसी: जिले में गुरूवार को उत्तर मध्य रेलवे की आयोजित बैठक में सांसदों ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई करने की मांग की. राज्यसभा सांसद प्रभात झा के इस मांग पर बैठक में मौजूद सभी सांसदों ने समर्थन भी किया. इसके साथ ही बुन्देलखण्ड में टूरिस्ट सर्किट विकसित करने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें :- झांसी: इस समुदाय के लोगों को पहचान दिलाने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे की आयोजित की गई बैठक
गुरूवार को उत्तर मध्य रेलवे की बैठक में जिले के सासंद अनुराग शर्मा ने बताया कि यहां पर मौजूद सभी सांसद की मांग है कि झांसी स्टेशन का नाम बदलकर लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा जाए क्योंकि यह नगरी रानी लक्ष्मीबाई की वजह से जानी जाती है. पूरे बुन्देलखण्ड के लोग चाहते हैं कि यहां आने वाले पर्यटक को रानी का स्मरण जरूर हो.
राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने बताया कि सभी लोगों का यह मत था कि महारानी लक्ष्मीबाई को लंबे समय तक याद रखना है तो झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना के नाम पर रखना बेहतर होगा.
उत्तर मध्य रेलवे के महा प्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि बैठक में बुन्देलखण्ड की धरोहरों को स्टेशनों पर दर्शाने की मांग आई है. टूरिस्ट सर्किट को लेकर एक सुझाव था. इसके अलावा झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर करने का सुझाव आया है.