झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र के गांव सिजवाहा में जमीन की पैमाइश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी. इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने रिवॉल्वर लहराने वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी. अब रिवॉल्वर लहराने और उसके बाद पिटाई की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सिजवाहा गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद था. इसी विवाद के चलते लेखपाल जमीन की पैमाइश करने पहुंचा था. पैमाइश के दौरान ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा दिया. देखते ही देखते रिवॉल्वर लहराने और पिटाई तक बात पहुंच गई. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.
दो पक्षों में जमीनी विवाद था. लेखपाल मौके पर पैमाइश करने पहुंचे तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जैसे ही सूचना मिली तत्काल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों को अलग किया गया और थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. जल्द से जल्द इस विवाद का निस्तारण कर दिया जाएगा.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी, झांसी