जौनपुर : जिले के लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की सुबह सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्पीड ब्रेकर पर एक बाइक असंतुलित हो गयी. पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 लोगों की मृत्यु हो गयी. इस दौरान बाइक पर बैठी 3 साल की बच्ची बाल-बाल बच गयी.
स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित हुई बाइक
जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद बिंद अपनी बहू संगीता बिंद और उसकी तीन साल की बेटी परी को बाइक पर बैठाकर उसके मायके गांव बबुरा थाना बदलापुर पहुंचाने जा रहे थे. जैसे ही वह सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बाद नईगंज की तरफ बढ़े, वैसे ही स्पीड ब्रेकर पर ही बाइक असंतुलित हो गई. उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से बाइक समेत तीनों गिर गए.
ससुर और बहू की मौके पर ही मौत
ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से ससुर और बहू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 साल की लड़की इस हादसे में बाल-बाल बच गई. दुर्घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर लाइनबाजार थानाध्यक्ष योगेंद्र यादव मौके पर पहुंच गए. लोगों की पहचान होने पर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जानकारी के अनुसार संगीता के मायके में 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित है और वह उसी में शामिल होने जा रही थी.
इसे भी पढ़ें - 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'