जौनपुर: जिले में लोगों को कोरोना से बचाने के लिए प्रशासन लगातार अलग-अलग तरीके अपना रहा है. इसी के तहत जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी इन दिनों गले में माइक टांगकर दिनभर अपनी कविताओं से लोगों को जागरूक कर रहा है. लोग पुलिसकर्मी के इस प्रयास को पसंद करने के साथ वाहवाही भी कर रहे हैं.
जौनपुर में कोरोना मरीजों की संख्या अब शून्य हो चुकी है, लेकिन अन्य जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता देख प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है. जनपद के जिला कारावास में तैनात चित्रसेन सिंह नाम के पुलिसकर्मी इन दिनों अपनी लिखी कविताओं से लोगों में जागरूक कर रहे हैं. दिनभर वह शहर के सभी प्रमुख चौराहों से लेकर बाजारों में गले में माइक टांग लोगों को जागरूक करते हैं. लोग इनकी इस पहल की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं.
पुलिसकर्मी चित्रसेन सिंह चंदेल ने बताया कि वह बीते एक हफ्ते से कोरोना के खिलाफ लोगों को अपने तरीके से कविता गाकर जागरूक करने का काम कर रहे हैं. वह दिनभर शहर की सभी बाजारों और चौराहों पर घूमते हैं और लोगों को माइक के द्वारा जागरूक करते हैं. इस दौरान लोग उनके सम्मान में पुष्प वर्षा भी करते हैं, जिससे उन्हें खुशी मिलती है.
इसे भी पढ़ें- गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को आवाजाही में न हो परेशानी