जौनपुर: जनपद के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डॉग स्क्वायड और भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर जल्द ही खुलासे की बात कह रही है.
जानें पूरा मामला
चोरी की ये वारदात जिले के मड़ियांहू कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी की है, जहां बेलवा रोड पर निखिल की ज्वेलरी की दुकान है. निखिल का कहना है कि गुरुवार रात दुकान की छत तोड़कर चोर दुकान में घुस गए. निखिल के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखी करीब 35 किलो चांदी, 150 ग्राम सोना और एक लाख की नकदी पार कर दी. दुकानदार का कहना है कि दुकान में करीब 30 लाख की चोरी हुई है.
शुक्रवार सुबह जब दुकान के मालिक निखिल दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद चोरी की वारदात की ये सूचना पुलिस को दी गई, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जांच की बात कही.
चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, फिलहाल अभी तक तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी.
- त्रिभुवन कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण