ETV Bharat / state

गाजियाबाद: इंदिरापुरम थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित इंदिरापुरम थाने के 2 हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं.

etv bharat
इंदिरापुरम थाना के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:00 PM IST

गाजियाबाद: जिले में पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोरोना की आई रिपोर्ट में इंदिरापुरम थाने के 2 हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है.

इंदिरापुरम थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.

अधिकारी ले रहे जानकारी
पुलिसकर्मियों की सेहत का लगातार अधिकारी अपडेट ले रहे हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं. पुलिसकर्मियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को ज्यादातर हॉटस्पॉट एरिया में भी जाना पड़ता है, जहां से उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर सबसे ज्यादा पुलिस की मौजूदगी होती है और पुलिसकर्मी दिन-रात सार्वजनिक जगह पर मौजूद हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

थानों में सैनिटाइजेशन का काम
इंदिरापुरम थाना समेत सभी थानों में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. दमकल की गाड़ियां भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था में जुटी हुई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि साहिबाबाद पुलिस के जो दो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे, उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है. सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी भी गाजियाबाद में संक्रमण की चपेट में आए हैं. सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रार्थना का दौर जारी है.

गाजियाबाद: जिले में पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कोरोना की आई रिपोर्ट में इंदिरापुरम थाने के 2 हेड कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है.

इंदिरापुरम थाने के 2 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित.

अधिकारी ले रहे जानकारी
पुलिसकर्मियों की सेहत का लगातार अधिकारी अपडेट ले रहे हैं. एसएसपी कलानिधि नैथानी लगातार पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने की कवायद में जुटे हुए हैं. पुलिसकर्मियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों को ज्यादातर हॉटस्पॉट एरिया में भी जाना पड़ता है, जहां से उनमें संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर सबसे ज्यादा पुलिस की मौजूदगी होती है और पुलिसकर्मी दिन-रात सार्वजनिक जगह पर मौजूद हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है.

थानों में सैनिटाइजेशन का काम
इंदिरापुरम थाना समेत सभी थानों में लगातार सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. दमकल की गाड़ियां भी सैनिटाइजेशन की व्यवस्था में जुटी हुई हैं. वहीं बताया जा रहा है कि साहिबाबाद पुलिस के जो दो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे, उनकी सेहत में भी सुधार हो रहा है. सिर्फ पुलिसकर्मी ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी भी गाजियाबाद में संक्रमण की चपेट में आए हैं. सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रार्थना का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.