नई दिल्ली/गाजियाबाद : एक तरफ कोरोना को लेकर सभी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, तो वहीं गाजियाबाद जिला मुख्यालय परिसर की SBI ब्रांच में लगी भारी भीड़ अव्यवस्था को उजागर कर रही है. दरअसल मामला ग्राम पंचायत चुनाव के नामांकन से जुड़ा हुआ है. 8 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन कल तक बैंकों की छुट्टी की वजह से नामांकन फीस जमा नहीं हो पाई थी. लिहाजा जिला मुख्यालय परिसर की SBI ब्रांच को स्पेशली नामांकन फीस जमा करने के लिए खोला गया है. मगर यहां भारी भीड़ लग गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 4 महीने के उच्चतम स्तर पर, 24 घंटे में आए 3594 नए केस
गज की दूरी नामुमकिन
बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग हो पाना मुमकिन नजर नहीं आ रहा है. मौके पर मौजूद पुलिस सभी लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दे रही है, लेकिन 2 गज की दूरी यहां नजर नहीं आई. नामांकन के लिए फीस जमा करने आए प्रत्याशियों के समर्थकों का कहना है कि सुबह से कतार में लगे हुए हैं, लेकिन फीस जमा नहीं हो पाई है. इससे पहले 2 दिन तक बैंक बंद थे. अगर फीस जमा नहीं हुई तो नामांकन नहीं भर पाएंगे. नामांकन के लिए सिर्फ दो ही दिन का वक्त है. शनिवार और रविवार को नामांकन दाखिल होंगे.
ये भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया ने लगवाया कोरोना टीका, बोले-महामारी का समाधान लॉकडाउन नहीं
नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन
बताया जा रहा है कि बैंक का सर्वर डाउन होने की वजह से काफी देर तक खिड़की भी नहीं खुल पाई. प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को डर इस बात का है कि रविवार को नामांकन का आखरी दिन है. रविवार को बैंक खोलने को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है. हालांकि कहा जा रहा है कि रविवार को भी बैंक खुलेगा, लेकिन इस बारे में ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. वहीं ऐसा भी बताया गया कि सुबह 6 बजे से प्रत्याशियों की कतार लग गई थी. धारा 144 होने के बावजूद और कोरोना काल के बावजूद भीड़ काफी ज्यादा दिखाई दी.