फिरोजाबादः जनपद में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एसएसपी ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है. जिले के पांच थाना प्रभारियों समेत 31 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया. जिले में हुए इतने बड़े बदलाव को लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसएसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने शिव कुमार चौहान को सिरसागंज से लाइनपार थाने का प्रभारी निरीक्षक, नारखी के इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक को सिरसागंज का इंस्पेक्टर नियुक्ति कर दिया गया है. इसी प्रकार लाइनपार के इंस्पेक्टर आजाद पाल को नारखी, थानाध्यक्ष तेजवीर सिंह को एसएसआई थाना दक्षिण, एसएसआई विनोद कुमार को थानाध्यक्ष नगला खंगर नियुक्त किया गया है. इसी तरह निरीक्षक अपराध वेदपाल सिंह को शिकोहाबाद से निरीक्षक अपराध टूण्डला बनाया गया.
इसके अलावा उप निरिक्षक उत्तम चौहान चौकी प्रभारी आगरा गेट से थाना उत्तर, सुनील कुमार चौकी प्रभारी बजरंग बाटिका रसूलपुर से चौकी आगरा गेट, अर्जुन सिंह पूर्व में सिरसागंज से निरस्त कर थाना रसूलपुर, शाहिद अली थाना दक्षिण से थाना नगला खंगर का उप निरीक्षक बनाया गया. जबकि सोमिल राठी चौकी पैमेश्वर से थाना नसीरपुर, प्रशान्त माठा चौकी प्रभारी केलादेवी से चौकी प्रभारी पैमेश्वर गेट दक्षिण, शेर सिंह थाना नसीरपुर से चौकी प्रभारी केला देवी थाना उत्तर का उपनिरीक्षक बनाया गया.
यह भी पढ़ें- National Herald Case: राहुल की ईडी में पेशी, कांग्रेस का प्रदर्शन
इसी क्रम में आजाद सिंह थाना उत्तर से चौकी प्रभारी बछगांव थाना नारखी, गोवर्धनराम चौकी प्रभारी वछगांव से थाना नारखी, रौशन लाल चौकी प्रभारी रामनगर थाना लाइनपार से वरिष्ठ उप निरीक्षक मटसैना, एसएसआई बीरेन्द्र पाल सिंह मटसैना से चौकी प्रभारी रामनगर लाइनपार, अनिल कुमार थाना जसराना से चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया दक्षिण, मोहर सिंह चौकी प्रभारी फैक्ट्री एरिया दक्षिण से चौकी प्रभारी पाढम जसराना, धर्मेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी महावीर नगर दक्षिण से चौकी प्रभारी पश्चिम उत्तर का बनाया गया.
जबकि महिला उप निरीक्षक पाढुल मिश्रा रिपोर्टिंग चौकी सिरसागंज से चौकी प्रभारी महावीर नगर दक्षिण, मुन्नालाल चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर से थाना सिरसागंज, अलवीना खान थाना रसूलपुर से चौकी प्रभारी मोहम्मदपुर रसूलपुर, रजनी वर्मा महिला थाना से शिकोहाबाद, शिवभान सिंह थाना लाइनपार से चौकी प्रभारी कस्बा सिरसागंज, प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी गांधी पार्क उत्तर से थाना दक्षिण, नरेन्द्र सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गांधी पार्क उत्तर, इन्दल सिंह चौकी प्रभारी जायना से थाना खैरगढ का प्रभार दिया गया.
सारदेव सिंह लाइनपार से चौकी प्रभारी जायना, देवकी नन्दन थाना उत्तर से यूपी 112 कार्यालय कर दिए गए. प्रकाशचन्द्र थाना उत्तर से न्यायालय सुरक्षा, रोहितास सिंह थाना फरिहा से थाना रसूलपुर, इरफान अहमद थाना रसूलपुर से थाना जसराना, सुरेश त्यागी पुलिस लाइन से थाना पचोखरा, राकेश सक्सैना पुलिस लाइन से थाना नगला सिंघी, जाहिद अली को थाना नगला खंगर से थाना नगला सिंघी के लिए ट्रांसफर कर दिया गया.
इस मामले में एसएसपी का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो थानेदार और उप निरीक्षक अपराध रोकने में कामयाब नहीं होगा. उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा. कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप