फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने फिल्म आदिपुरुष दिखाए जाने के दौरान हनुमानजी को थियेटर में बैठाने पर बीजेपी पर तंज कंसा है. उन्होंने कहा कि जो हनुमानजी का दुरुपयोग करेगा, वह गड्ढे में जायेगा. कर्नाटक में प्रधानमंत्री ने बजरंगबली का दुरुपयोग किया, वहां जो हश्र हुआ वह सभी के सामने है. हनुमानजी सही काम करते हैं. इसीलिए हनुमानजी ने कर्नाटक में बीजेपी की नली तोड़ दी है. इसलिए हमेशा नारा लगाया जाता है कि बजरंग बली तोड़ दो दुश्मन की नली.
सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को फिरोजाबाद में एक समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते हैं. इसलिए कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर 2024 में भारतीय जनता पार्टी जीती, तो यह अंतिम चुनाव होगा.
रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रख दिया है. इसलिए कहना पड़ रहा है कि 2024 का यह चुनाव अंतिम होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त बताने के सवाल पर कहा कि जहां दिनदहाड़े हत्याएं, कोर्ट में शूटआउट और रेप की घटनाएं होती है और वहां की सरकार फिर भी कहती है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त है. तो यह उन्हीं को मुबारक हो. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के जो नतीजे है, उसका असर राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के चुनाव पर भी पड़ेगा. विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट है.
यह भी पढ़ें:'द केरला स्टोरी' को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल यादव बोले, यह सरकार का धंधा है