ETV Bharat / state

टूंडला उपचुनावः भयमुक्त होकर करें वोट, पुलिस मुस्तैद है

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:03 PM IST

उप चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को यूपी के टूंडला शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान आईजी ए सतीश गणेश मौजूद रहे. फ्लैग मार्च के दौरान यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुलिस मुस्तैद है, लोग बिना डरे अपना वोट डालें.

police during flag march
उपचुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकालती पुलिस

फिरोजाबादः जिले की टूंडला विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को टूंडला शहर में फ्लैग मार्च किया. इसमें खुद आईजी ए सतीश गणेश मौजूद रहे. इस दौरान यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुलिस मुस्तैद है लोग भयमुक्त वातावरण में अपना वोट डालें. वहीं असामाजिक तत्वों को भी यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसकी खैर नहीं है.

बीजेपी नेता की हत्या के बाद सतर्कता

टूंडला में तीन नवम्बर को चुनाव होगा. उससे पहले ही ईद इलाके में माहौल खराब होने से बचा है. यहां बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की दो दिन पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि समय रहते पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. इससे मामला शांत हो गया था, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. इसके चलते इलाके में दो दिनों तक जमकर हंगामा हुआ.

कांग्रेस प्रत्याशी का खारिज हो गया था पर्चा

टूंडला विधानसभा सीट पर सपा, बसपा और भाजपा तीनों ही राजनीतिक दल कब्जा जमाने के लिए पुरजोर ताकत लगाए हुए हैं. वैसे तो कांग्रेस ने भी प्रत्याशी उतारा था, लेकिन पर्चा खारिज हो गया. इसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली को चुनावी मैदान से बाहर होना पड़ा.

उपचुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

टूंडला सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा. सभी दल चुनाव जीतने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे. इसके चलते पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी दिखा रहा है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में भयमुक्त वोट डालने का विश्वास पैदा किया.

फिरोजाबादः जिले की टूंडला विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सोमवार को टूंडला शहर में फ्लैग मार्च किया. इसमें खुद आईजी ए सतीश गणेश मौजूद रहे. इस दौरान यह संदेश देने की कोशिश की गई कि पुलिस मुस्तैद है लोग भयमुक्त वातावरण में अपना वोट डालें. वहीं असामाजिक तत्वों को भी यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि अगर किसी ने गड़बड़ी की तो उसकी खैर नहीं है.

बीजेपी नेता की हत्या के बाद सतर्कता

टूंडला में तीन नवम्बर को चुनाव होगा. उससे पहले ही ईद इलाके में माहौल खराब होने से बचा है. यहां बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की दो दिन पहले ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि समय रहते पुलिस ने मुख्य आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया. इससे मामला शांत हो गया था, लेकिन इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. इसके चलते इलाके में दो दिनों तक जमकर हंगामा हुआ.

कांग्रेस प्रत्याशी का खारिज हो गया था पर्चा

टूंडला विधानसभा सीट पर सपा, बसपा और भाजपा तीनों ही राजनीतिक दल कब्जा जमाने के लिए पुरजोर ताकत लगाए हुए हैं. वैसे तो कांग्रेस ने भी प्रत्याशी उतारा था, लेकिन पर्चा खारिज हो गया. इसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी स्नेहलता बबली को चुनावी मैदान से बाहर होना पड़ा.

उपचुनाव में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

टूंडला सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होगा. सभी दल चुनाव जीतने के लिए हर सम्भव कोशिश करेंगे. इसके चलते पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी दिखा रहा है. असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों में भयमुक्त वोट डालने का विश्वास पैदा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.