फिरोजाबाद: जिले की टूण्डला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर ने जीत दर्ज की है.
बीजेपी को बढ़त
आठवें राउंड की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रेम पाल धनगर फिलहाल पहले स्थान पर बने हुए हैं, उन्हें आठवें राउंड की मतगणना तक 14747 वोट मिले हैं. जबकि बसपा के संजीव चक को 10515 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के महाराज सिंह धनगर 10510 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, कुल मिलाकर आठवें राउंड की गणना तक बीजेपी 4232 वोट से आगे हैं.
माना जा रहा है कि इस मुकाबले में बीजेपी, सपा और बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा. मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रिपल लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम चार बजे तक यह साफ हो जाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधा.
चुनाव मैदान में थे 10 प्रत्याशी
टूंडला विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के प्रेमपाल धनगर, सपा के प्रेमपाल धनगर और बसपा के संजीव चक के बीच रहने उम्मीद जताई जा रही है. मतगणना के शुरू होते ही सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती का काम शुरू हुआ. डाक पत्रों की कुल संख्या 275 है. सबसे पहले प्रेक्षक की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खोसकर ईवीएम को बाहर निकाला गया. उसके बाद वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ.
इस सीट के लिए बेशक मुकाबला सपा, बसपा और भाजपा के बीच हो, लेकिन इस सीट पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है. 2017 में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था. विधायक एसपी सिंह बघेल के आगरा से सांसद चुने जाने के बाद इस सीट से इस्तीफा दिया, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई. हालांकि 2007, 2012 में इस सीट पर बीएसपी का कब्जा रहा है. साल 2002 में इस सीट पर सपा के मोहनदेव शंखवार चुनाव जीते थे.