फिरोजाबादः जनपद की टूंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए बीजेपी पूरी जी जान से जुटी है. बुधवार को जहां डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का मंत्र दिया. वहीं गुरुवार 22 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूंडला के वीरी सिंह कॉलेज में एक सभा को संबोधित करेंगें. उनकी सुरक्षा के लिए दूसरे जिलों की भी फोर्स लगाई गई हैं.
यूपी में सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन सीटों में एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूंडला सीट भी है. यह सीट एसपी सिंह बघेल के इस्तीफे से खाली हुई है. बघेल आगरा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह खाली हुई है. इस सीट पर इस बार बीजेपी ने प्रेम पाल धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है जो एटा जनपद के नगला खिल्ली के रहने वाले हैं. बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है.
सभी दलों की है इस सीट पर नजर
साल 2017 में इस सीट पर चुनाव जीतकर बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल बेशक मंत्री बने हो, लेकिन यह सीट कभी एक ही राजनीतिक दल के प्रभाव वाली नहीं रही. बीते दो दशक की बात करें तो साल 2002 में सपा के मोहनदेव शंखबार ने यह सीट जीती थी. साल 2007 और 2012 में बसपा के राकेश बाबू विधायक बने. अब एक बार फिर इस सीट पर राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
सीएम का दौरा इसी की एक कवायद मानी जा रही है. भाजपा नेता दीपक चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चार हजार कार्यकर्ताओं के बैठने का इंतजाम किया गया है. वहीं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.