ETV Bharat / state

स्वच्छता रैंकिंग: प्रदेश में 34वें स्थान पर फर्रुखाबाद जिला - ranking of farrukhabad

हाल ही में जारी किए गए स्वत्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों के अनुसार फर्रुखाबाद को देश में 217वें स्थान पर जगह मिली है. वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो फर्रुखाबाद को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है.

फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 5:27 PM IST

फर्रुखाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने देश में 217वें स्थान पर स्थान प्राप्त किया है. साथ ही प्रदेश में फर्रुखाबाद को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में फर्रुखाबाद नगरपालिका 397वें स्थान पर आई थी. अधिशासी अधिकारी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्ष की अपेक्षा शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. अगले वर्ष और अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि के लिए शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना और स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है. ताकि सभी स्वस्थ रह सकें. उन्होंने बताया कि देश में 4034 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है. इसमें नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद का 217वां स्थान आया है, जबकि प्रदेश में एक लाख से अधिक की आबादी वाले 59 शहरों की रैंकिंग में नगरपालिका का 34वां स्थान आया है.

पिछले साल का परिणाम

ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर ने पिछले 2 वर्षों के दौरान लंबी छलांग लगाई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2018 में फर्रुखाबाद की रैंक 426 थी, जिसे पिछले साल 2019 में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया और शहर की रैंक 397 हो गई थी. वहीं इस वर्ष शहर ने लंबी छलांग लगाते हुए जनपद की रैंक सुधरकर देश में 217 हो गई है. उन्होंने कहा कि गत वर्षों के आंकड़ों को देखें तो इस बार नगरपालिका कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है. इसी के चलते रैंकिंग में काफी सुधार आया है. उन्होंने बताया कि वह अगले वर्ष और अच्छे परिणाम लाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए पूरे मन से काम किया जाएगा. ईओ ने कार्यरत सफाई कर्मचारियों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया.

फर्रुखाबाद: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद ने देश में 217वें स्थान पर स्थान प्राप्त किया है. साथ ही प्रदेश में फर्रुखाबाद को 34वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में फर्रुखाबाद नगरपालिका 397वें स्थान पर आई थी. अधिशासी अधिकारी ने दावा किया कि पिछले तीन वर्ष की अपेक्षा शहर की सफाई व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. अगले वर्ष और अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है.

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने इस उपलब्धि के लिए शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य सभी क्षेत्रों में ओडीएफ स्थिति को बनाए रखना और स्वच्छता के स्तर में सुधार करना है. ताकि सभी स्वस्थ रह सकें. उन्होंने बताया कि देश में 4034 शहरों की स्वच्छता रैंकिंग जारी की गई है. इसमें नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद का 217वां स्थान आया है, जबकि प्रदेश में एक लाख से अधिक की आबादी वाले 59 शहरों की रैंकिंग में नगरपालिका का 34वां स्थान आया है.

पिछले साल का परिणाम

ईओ रविंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर ने पिछले 2 वर्षों के दौरान लंबी छलांग लगाई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2018 में फर्रुखाबाद की रैंक 426 थी, जिसे पिछले साल 2019 में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया और शहर की रैंक 397 हो गई थी. वहीं इस वर्ष शहर ने लंबी छलांग लगाते हुए जनपद की रैंक सुधरकर देश में 217 हो गई है. उन्होंने कहा कि गत वर्षों के आंकड़ों को देखें तो इस बार नगरपालिका कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई है. इसी के चलते रैंकिंग में काफी सुधार आया है. उन्होंने बताया कि वह अगले वर्ष और अच्छे परिणाम लाने का प्रयास करेंगे. इसके लिए पूरे मन से काम किया जाएगा. ईओ ने कार्यरत सफाई कर्मचारियों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.